विज्ञापन

सना खान ने संभावना सेठ के साथ की जबरदस्ती बुर्का पहनाने की कोशिश? एक्ट्रेस बोलीं- मैं हिंदू हूं और...

हाल ही में सना खान ने अपने पॉडकास्ट में अपनी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ को बुलाया था. सना के पॉडकास्ट में संभावना सेठ बेहद टाइट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. यह देख सना ने संभावना को बुर्का पहनने की नसीहत दी थी.

सना खान ने संभावना सेठ के साथ की जबरदस्ती बुर्का पहनाने की कोशिश? एक्ट्रेस बोलीं- मैं हिंदू हूं और...
सना खान ने संभावना सेठ की ड्रेस पर कसा तंज
नई दिल्ली:

शोबिज छोड़ चुकीं एक्ट्रेस सना खान रमजान के पाक महीने में विवादों में आ गई हैं. सना खान भले ही फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव रहती हैं. सना खान अब अपना एक पॉडकास्ट भी चलाती हैं. अपने पॉडकास्ट में सना खान टीवी कलाकारों को बुलाती हैं और उनसे खास चर्चा करती हैं. हाल ही में सना खान ने अपने पॉडकास्ट में अपनी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ को बुलाया था. सना के पॉडकास्ट में संभावना सेठ बेहद टाइट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. यह देख सना ने संभावना को बुर्का पहनने की नसीहत दी थी. सना और संभावना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और नेटिजन्स को सना की यह बात बिल्कुल भी रास नहीं आई. इस बात के लिए सना को खूब ट्रोल होना पड़ रहा है. अब इस पर संभावना सेठ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्या बोलीं संभावना सेठ?

एक्ट्रेस संभावना ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'मेरी और सना की चर्चा मजेदार थी, उन्होंने मुझे अपने पॉडकास्ट में बुलाया था, यहां मेरे बढ़ते शारीरिक वजन को लेकर चर्चा हो रही थी, मेरे कपड़े शरीर पर टाइट दिख रहे थे और इसी पर हम चर्चा कर रहे थे, इस पर सना ने मुझसे कहा कि तुम खुद को ढकना पसंद नहीं करती, मैं समझती हूं रमजान से जुड़े पॉडकास्ट में शॉर्ट्स नहीं पहन सकती, मैं अपनी चीजें खुद तय करती हूं, मुझे कोई भी बुर्का पहनने के लिए उकसा नहीं सकता है, और ना ही कोई मेरे कपड़ों को लेकर कुछ बोल सकता है, मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं, मुझे हिंदू होने पर गर्व है, मैं कभी भी बुर्का नहीं पहन सकती, अगर मुझे पता होता कि सना को लोग ट्रोल करेंगे तो मैं यह वीडियो शेयर ही नहीं करती'.


सना और संभावना के बीच हुई बातचीत

दरअसल, संभावना सेठ ने अपना एक व्लॉग शेयर किया था. इस व्लॉग में सना और संभावना को बातचीत करते देखा जा रहा है. इस वीडियो में सना ने संभावना से कहा था, 'तेरे पास कोई अच्छी सलवार कमीज नहीं है, थप्पड़ खाना चाहती है, इस पर संभावना कहती हैं यह बिल्कुल नया है, इसके बाद सना कहती है संभावना को बुर्का पहनाओ. इतना कहने पर सना को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: