
कपिल शर्मा के शो में नए किरदार के रूप में वापस आएंगी उपासना सिंह.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले साल जून में उपासना सिंह ने छोड़ दिया था कपिल शर्मा का शो
उपासना ने कहा कि सुनील और कपिल लंबे समय से अच्छे दोस्त हैं
"मैं चाहती हूं कि दोनों के बीच सब ठीक हो जाए"- उपासना
बताते चलें कि पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया से मुंबई की फ्लाइट में कपिल शर्मा ने कथित तौर पर सुनील ग्रोवर के साथ बदसलूकी की थी जिसके बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया है. सुनील के समर्थन में अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी शो का बायकॉट कर दिया है. शो में सुनील की वापसी की उम्मीद जताते हुए उपासना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "कपिल और सुनील काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और दोनों के संबंध काफी अच्छे हैं. यह दुखद है कि दोनों के बीच ऐसी चीजें हो रही हैं, पर मुझे लगता है कि दोनों के बीच सब ठीक हो जाएगा."

फ्लाइट में हुई घटना के बाद कपिल शर्मा ने फेसबुक पर इसे अपना पारिवारिक मामला बताया था और इसके बाद ट्विटर पर उन्होंने सुनील से माफी भी मांगी थी. हालांकि इसके जवाब में सुनील ने कपिल से कहा था कि उन्हें लोगों का सम्मान करना चाहिए. सुनील ने जवाब में लिखा था, 'शुक्रिया, यह बताने के लिए कि शो आपका है और कभी भी किसी को भी बाहर निकाल सकते हो.' शो छोड़ने के बाद सुनील ने दिल्ली में एक लाइव शो और इंडियन आइडल के ग्रांड फिनाले में डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के तौर पर प्रस्तुति दी दी. दोनों की कार्यक्रम काफी पसंद किए गए.
इस बीच खबरें आने लगी थीं कि सुनील अपनी फीस बढ़ाकर कपिल के शो में वापसी करने वाले हैं. हालांकि उन्होंने इन खबरों को खारिज करते हुए ट्वीट किया, "मेरा इरादा पूरे सम्मान के साथ लोगों का मनोरंजन करना है. मेरे लिए किसी काम को करने या न करने की एकमात्र वजह पैसा नहीं हो सकता है."

उपासना सिंह को यकीन है कि कपिल और सुनील के बीच का विवाद जल्द ही सुलझ जाएगा. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "हम एक परिवार की तरह हैं और हर परिवार में उतार-चढ़ाव आते हैं, लड़ाइयां होती हैं. लेकिन अंत में सभी एक हो जाते हैं. मुझे लगता है कि वे फिर से दोस्त बन जाएंगे."
इस बीच खबरें यह भी हैं कि सोनी चैनल एक और कार्यक्रम लाने की तैयारी कर रहा है जिसमें सुनील ग्रोवर मुख्य कलाकार होंगे. इस पर उपासना सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैंने ऐसा कुछ सुना नहीं है अब तक और मुझे नहीं लगता कि एक चैनल में एक ही तरह के दो शो हो सकते हैं. मैं एक समय पर एक शो से जुड़ी रहने में यकीन रखती हूं."

'द कपिल शर्मा शो' के अलावा उपासना सिंह इन दिनों करण टैकर के साथ स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो 'नच बलिये 8' होस्ट कर रही हैं. वह वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वां 2' की शूटिंग भी कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
द कपिल शर्मा शो, उपासना सिंह, कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, The Kapil Sharma Show, Upasana Singh, Kapil Sharma, Sunil Grover