विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

'द रिंग' नहीं है शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की अगली फिल्म का नाम

'द रिंग' नहीं है शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की अगली फिल्म का नाम
इम्तियाज अली की फिल्म के लिए एम्सटरडम में शूटिंग कर रहे हैं शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा.
नई दिल्ली: यदि आप सोच रहे हैं कि शाहरुख खान और अनुष्का की आगामी फिल्म का नाम 'द रिंग' है तो आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल फिल्म का नाम अभी तय ही नहीं हुआ है और 'द रिंग' फिल्म का वर्किंग टाइटल यानी कामचलाऊ टाइटल है.

फिल्म के लिए एम्सटरडम में शूटिंग कर रहीं अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की टीम की एक तस्वीर के साथ यह बात शेयर की. उन्होंने लिखा, 'टीम के साथ, क्रू एम्सटरडम पहुंच चुका है. द रिंग. वर्किंग टाइटल.'
 
 

With the team the crew moves to Amsterdam #TheRing #WorkingTitle

A photo posted by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on


इस बीच शाहरुख खान ने भी एम्सटरडम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'मैं सच के जैसा हूं, मुझे प्यार करना आसान है, अगर आप देखें यह किसके लिए है. लेकिन यदि आप उसे वह वह बनाना चाहें जो वह नहीं है तो प्यार करना बहुत मुश्किल होगा.'
 

उन्होंने हाल ही में प्राग में शूटिंग खत्म की है. 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' के बाद यह शाहरुख खान और अनुष्का की तीसरी फिल्म है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, द रिंग, एम्सटरडम, इम्तियाज अली, Shahrukh Khan, Anushka Sharma, The Ring, Amsterdam