संगीतकार एआर रहमान के साथ सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
मुंबई:
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान का कहना है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। रहमान ने इस फिल्म का संगीत दिया है। जेम्स एर्सकिन के निर्देशन में बनी फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' तेंदुलकर की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में सचिन की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे पहलू भी दिखाएं जाएंगे, जो पहले न कभी लोगों ने देखे और न कभी सुने होंगे।
ऑस्कर विजेता संगीतकार ने कहा कि फिल्म में सचिन के बचपन से लेकर उनके क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी बनने तक का पूरा सफर दिखाया गया है। रहमान ने कहा, 'फिल्म में संगीत उनके बचपन से लेकर उनके क्रिकेट दिग्गज बनने तक के दिनों को प्रतिबिंबित करता है। मैं काफी उत्साहित हूं। यह साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसलिए काफी लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है।'
इसके अलावा रहमान फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की आने वाली फिल्म 'मोहनजोदड़ो' में भी संगीत देंगे। इससे पहले वह आशुतोष की फिल्म 'लगान', 'स्वेदश' और 'जोधा अकबर' में भी संगीत दे चुके हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
ऑस्कर विजेता संगीतकार ने कहा कि फिल्म में सचिन के बचपन से लेकर उनके क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी बनने तक का पूरा सफर दिखाया गया है। रहमान ने कहा, 'फिल्म में संगीत उनके बचपन से लेकर उनके क्रिकेट दिग्गज बनने तक के दिनों को प्रतिबिंबित करता है। मैं काफी उत्साहित हूं। यह साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसलिए काफी लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है।'
इसके अलावा रहमान फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की आने वाली फिल्म 'मोहनजोदड़ो' में भी संगीत देंगे। इससे पहले वह आशुतोष की फिल्म 'लगान', 'स्वेदश' और 'जोधा अकबर' में भी संगीत दे चुके हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर बायोपिक, एआर रहमान, सचिन ए बिलियन ड्रीम्स, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar Biopic, AR Rahman, Sachin A Billion Dreams