बाहुबली 2 को लेकर काफी उत्साहित हैं तमन्ना भाटिया.
नई दिल्ली:
सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, अप्रैल में आनी वाले इस फिल्म के दूसरे भाग 'बाहुबली 2' की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं तमन्ना का दावा है कि यह 'बाहुबली 2' पहली वाली फिल्म से भी ज्यादा मनोरंजक और सफल होने वाली है. तमन्ना ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, 'मैं 'बाहुबली 2' के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह अप्रैल में रिलीज होगी. इस श्रृंखला की पहली फिल्म को पहले ही बहुत प्यार और प्रशंसा मिल चुकी है. मैं इस बार भी दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं.'
एस.एल राजमौली द्वारा निर्देशित भारतीय ऐतिहासिक फिल्म में प्रभास महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. यह फिल्म दुनियाभर में 28 अप्रैल को रिलीज होगी. तमिल और तेलगु फिल्मों का जानामाना नाम तमन्ना भाटिया ने यह बात बुधवार को मुंबई में चल रहे लेक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2017 में कही. इस इवेंट में आई तमन्ना फैशन के बारे में बात करते हुए कहती हैं, 'मुंबई में गर्मियों में पसीना बहुत आता है, इसलिए जो कपड़ा हम पहन रहे हैं वह काफी मायने रखता है. मैं कहना चाहूंगी कि हमें सूती और भारतीय कपड़े पहनने चाहिए, जो मौसम के लिए उपयुक्त हों और हमें सहस महसूस कराए. बता दें कि इस फैशन शो में तमन्ना रैंप पर भी उतरीं.
तमन्ना ने एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के साथ लैक्मे फेशन वीक से एक फोटो भी पोस्ट किया है.
इस मौके पर तमन्ना ने पीटीआई को बताया, 'बॉलीवुड की फिल्मों में अभी तक मेरे टैलेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है.' तमन्ना ने कहा कि वह भविष्य में अब सिर्फ ऐसी ही फिल्में चुनेंगी जिसमें उनकी कला का परिचय हो सके. तमन्ना ने कहा, 'मैं अभी कई सारी स्क्रिप्ट सुन रही हूं और हो सकता है जल्द ही मैं किसी का हिस्सा बनने की घोषणा करूं. अभी तक मैंने जो भी फिल्में की हैं उनमें मेरे काम को सराहा नहीं गया है.'
बता दें कि फिलहाल तमन्ना निर्देशक राजामौली की 'बाहुबली- द कन्क्लूजन' में लगी हुई हैं.
एस.एल राजमौली द्वारा निर्देशित भारतीय ऐतिहासिक फिल्म में प्रभास महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. यह फिल्म दुनियाभर में 28 अप्रैल को रिलीज होगी. तमिल और तेलगु फिल्मों का जानामाना नाम तमन्ना भाटिया ने यह बात बुधवार को मुंबई में चल रहे लेक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2017 में कही. इस इवेंट में आई तमन्ना फैशन के बारे में बात करते हुए कहती हैं, 'मुंबई में गर्मियों में पसीना बहुत आता है, इसलिए जो कपड़ा हम पहन रहे हैं वह काफी मायने रखता है. मैं कहना चाहूंगी कि हमें सूती और भारतीय कपड़े पहनने चाहिए, जो मौसम के लिए उपयुक्त हों और हमें सहस महसूस कराए. बता दें कि इस फैशन शो में तमन्ना रैंप पर भी उतरीं.
तमन्ना ने एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के साथ लैक्मे फेशन वीक से एक फोटो भी पोस्ट किया है.
इस मौके पर तमन्ना ने पीटीआई को बताया, 'बॉलीवुड की फिल्मों में अभी तक मेरे टैलेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है.' तमन्ना ने कहा कि वह भविष्य में अब सिर्फ ऐसी ही फिल्में चुनेंगी जिसमें उनकी कला का परिचय हो सके. तमन्ना ने कहा, 'मैं अभी कई सारी स्क्रिप्ट सुन रही हूं और हो सकता है जल्द ही मैं किसी का हिस्सा बनने की घोषणा करूं. अभी तक मैंने जो भी फिल्में की हैं उनमें मेरे काम को सराहा नहीं गया है.'
बता दें कि फिलहाल तमन्ना निर्देशक राजामौली की 'बाहुबली- द कन्क्लूजन' में लगी हुई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Baahubali : The Conclusion, Tamanna Bhatia, Tamanna Bhatia Lakhme Fasion Wee, Lakhme Fassion Week, बाहुबली - द कन्क्लूजन, तमन्ना भाटिया बाहुबली, तमन्ना भाटिया लैक्मे फैशन वीक