विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

क्‍या! 45 साल की तब्‍बू के सिंगल होने की वजह हैं अजय देवगन...

तब्बू ने कहा, 'मैं और अजय 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. वे मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे.'

क्‍या! 45 साल की तब्‍बू के सिंगल होने की वजह हैं अजय देवगन...
अजय देवगन और तब्‍बू ने 'विजयपथ' में सबसे पहले साथ नजर आए.
नई दिल्‍ली: अपने सधे हुए अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली एक्‍ट्रेस तब्‍बू 45 साल की हो चुकी हैं और  फिल्‍मों में नजर आती रही हैं. तब्‍बू जल्‍द ही रोहित शेट्टी की फिल्‍म 'गोलमाल अगेन' में फिर से कॉमेडी करते हुए नजर आने वाली हैं. इस फिल्‍म में तब्‍बू एक बार फिर अजय देवगन के साथ नजर आने वाली हैं. तब्‍बू ने अब भी शादी नहीं की है और इस फिल्‍म के रिलीज से पहले तब्‍बू ने इससे कारण का खुलासा किया है. दरअसल तब्‍बू किसी और की वजह से नहीं, बल्कि अजय देवगन की वजह से अभी तक सिंगल हैं. तब्‍बू ने मुंबई मिरर को दिए अपने एक इंटरव्‍यू में बताया है कि वे उम्मीद करती है कि अजय ने जो किया, उसका उन्हें मलाल भी होगा.

तब्बू ने इस इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं और अजय 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. वे मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे. जब मैं छोटी थी तो समीर और अजय मुझपर कड़ी नजर रखते थे और जिस भी लड़के को मुझसे बात करते देखते, उसे पीट दिया करते थे. दोनों बहुत बड़े गुंडे थे और अगर आज में सिंगल हूं तो उसका कारण हैं अजय देवगन. मुझे लगता है अजय को इस बात का पछतावा होना चाहिए.'
 
 

A post shared by Tabu (@tabutiful) on


तब्बू ने इस इंटरव्‍यू के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं हर दूसरे दिन अजय से कहती हूं कि मेरे लिए एक अच्‍छा लड़का ढूंढो. खैर, यह तो मजाक है पर मेरा और अजय का रिश्ता काफी अच्छा है. सभी मेल एक्टर्स में से अगर मेरे लिए कोई ज्यादा मायने रखता है तो वे अजय हैं. वे बच्चे की तरह हैं और आज भी बहुत प्रोटेक्टिव हैं. जब वह सेट पर होते हैं तो किसी तरह का तनाव नहीं बचता. हमारे बीच एक खास रिश्‍ता है.'
 
 

A post shared by Golmaal Again (@golmaalmovie) on


अजय और तब्बू की जोड़ी 90 के दशक में काफी पसंद की गई. यह जोड़ी 'विजयपथ' (1994), 'हकीकत' (1995), 'तक्षक' (1999) और 'दृश्यम' जैसी फिल्‍मों में साथ नजर आ चुकी है. यह दोनों एक बार फिर 'गोलमान अगेन' में साथ नजर आने वाले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com