विज्ञापन
This Article is From May 23, 2014

बहुत खूबसूरत होगी मेरी शादी : सुष्मिता सेन

बहुत खूबसूरत होगी मेरी शादी : सुष्मिता सेन
मुंबई:

पूर्व मिस इंडिया-मिस यूनीवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन कहती हैं कि वह निश्चित तौर पर शादी करेंगी और वह भी एक खूबसूरत समारोह में। सुष्मिता ने दो बेटियां गोद ली हुई हैं।

38 वर्षीया सुष्मिता सामाजिक मानदंडों को नहीं मानतीं। उनका नाम अभिनेता रणदीप हुड्डा और विक्रम भट्ट सहित अन्य लोगों के साथ जोड़ा जाता रहा है।

इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मेरे खयाल से आप सबसे अच्छी चीज को बाद के लिए बचाकर रखते हैं।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मुझे सामाजिक व्यवस्था के साथ चलना चाहिए। यह व्यवस्था हमारे समाज ने बनाई है कि 18 साल तक स्नातक कर लें, 22वां साल शुरू होते ही शादी के लिए हायतौबा करें और 27 तक पहला बच्चा पैदा कर लें। मैं उसमें यकीन नहीं रखती।

सुष्मिता ने कहा, हर व्यक्ति का डीएनए अलग है। मैं निश्चित रूप से शादी करूंगी और माशा अल्लाह बहुत खूबसूरत होगी मेरी शादी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुष्मिता सेन, सुष्मिता सेन की शादी, Sushmita Sen, Sushmita Sen Marriage