
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'राबता' 9 जून को रिलीज होने वाली है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अभय ने फेयरनेस प्रोडक्ट्स के ऐड करने वाले सेलेब्रिटीज पर किया था पोस्ट
सुशांत ने कहा, 'किसी एक रंग को दूसरे से ऊपर नहीं मानना चाहिए'
सुशांत सिंह कृति सेनन के साथ फिल्म 'राबता' में आने वाले हैं नजर

दरअसल एक हफ्ते पहले एक्टर अभय देओल ने गोरेपन का दावा करते प्रोडक्ट्स का प्रचार करने वाले कई एक्टर्स को आड़े हाथों लिया था, जिसके बाद बॉलीवुड में इस तरह के प्रोडक्ट्स के प्रचार पर बॉलीवुड में बहस छिड़ गई. अभय ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के साथ ही फिल्म 'आयशा' की अपनी को-स्टार सोनम कपूर को भी नहीं बख्शा और ऐसे कई प्रिंट विज्ञापनों को फेसबुक पर पोस्ट किया है जिसमें बॉलीवुड स्टार्स फेयरनेस प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करते हुए नजर आ रहे हैं.
अभय देओल के इन फेसबुक पोस्ट में अपना फेयरनेस एड देखकर एक्ट्रेस सोनम कपूर कुछ ऐसी भड़की कि उन्होंने अभय देओल को उनकी ही बहन ईशा देओल का फेयरनेस विज्ञापन याद दिला दिया. हालांकि सोनम को अपने इस ट्वीट के चक्कर में खासा ट्रोल होना पड़ा और बाद में उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया.
वहीं अपने करियर के शुरुआती दिनों में फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन में काम करने वाली मॉडल सोनल सेहगल ने एक वीडियो बनाकर गोरेपन का झूठ बेचने वाली इंडस्ट्री का काला सच दिखाया है और साथ ही साथ माफी भी मांगी है.
सुशांत फिल्म 'राबता' में पहली बार कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में फिल्म 'नीरजा' से प्रसिद्ध हुए जिम सारभ भी नजर आने वाले हैं.
(इनपुट पीटीआई से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं