पिता के निधन के बाद सुनील शेट्टी ने लिखा भावनात्‍मक पोस्‍ट

पिता के निधन के बाद सुनील शेट्टी ने लिखा भावनात्‍मक पोस्‍ट

नई दिल्‍ली:

अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने पिता को याद करते हुये आज एक भावुक पोस्ट लिखा. गौरतलब है कि शेट्टी के पिता का बीमारी के कारण निधन हो गया है. सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी (93) का एक मार्च को निधन हो गया था. अभिनेता ने दुख की इस घड़ी में साथ देने के लिए अपने दोस्तों और प्रशंसकों को ट्वीटर पर धन्यवाद दिया. समुद्र तट पर पदचिह्नों की एक तस्वीर के साथ सुनील ने लिखा है, 'हालांकि मैं देख रहा हूं कि यह आ रहे हैं, किन यह अभी भी दर्द देता है. श्रद्धांजलि पापा. परिवार के दोस्तों और दुआओं के लिए शुभचिंतकों के लिए आप सभी को धन्यवाद..' फोटो पर लिखा है, 'हम जिससे प्यार करते हैं, वो दूर नहीं जाते हैं' वे रोज हमारे साथ होते हैं.'

शेट्टी के पिता का यहां वर्ली शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया था.  अमिताभ बच्चन, बेटा अभिषेक, फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी, अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित अन्य लोग अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थे.
 


सुनील शेट्टी हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिए एक इंटरव्‍यू में यह कह चुके हैं कि उनके पिता उनके असली हीरो हैं. सुनील ने अपने इंटरव्‍यू के दौरान कहा, ' मेरे पिता विरप्‍प शेट्टी एक रेस्‍तरां में प्‍लेटें धोने का काम करते थे. मेरे पिता मेरे असली हीरो हैं. उन्‍होंने सिर्फ 9 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. वह बताते हैं कि मेरे पिता कई बार सरसों की बोरियों पर सोया करते थे.

जब सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही थीं, तब सुनील शेट्टी ने अपने पिता को प्राथमिकता दी. सुनील ने 2014 में एक इंटरव्‍यू में कहा था, ' मैं तीन महीनों तक ठीक तरह से सो नहीं पाया था. यह मेरे लिए मिश्रित भावना थी. एक तरफ मेरी बेटी अपने करियर के लिए तैयार हो रही थी वहीं दूसरी तरफ मेरे पिता की तबीयत ठीक नहीं थी.'

(इनपुट भाषा से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com