विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

प्रोमो या टीज़र से नहीं, गाने से शुरू होगा 'बार-बार देखो' का प्रचार

प्रोमो या टीज़र से नहीं, गाने से शुरू होगा 'बार-बार देखो' का प्रचार
मुंबई: आमतौर पर इन दिनों बॉलीवुड में फिल्म रिलीज के पहले उसके फर्स्ट लुक, टीजर, और ट्रेलर से फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत होती है और उसके बाद अंत में फिल्म का गाना लॉन्च किया जाता है। मगर निर्माता करण जौहर की आने वाली फिल्म 'बार-बार देखो' के प्रचार का बिगुल बजेगा फिल्म के गाने से। बहुत ही जल्द फिल्म के गाने कला चश्मा के रिलीज़ के साथ प्रमोशन की शुरुआत होगी।

दरअसल बार-बार देखो में 1990 के गाने “तेनु काला चश्मा जचता वे...तू ” का नया वर्जन बनाया गया है। इसमें फ्रेश कपल कैटरीना कैफ और सिध्दार्थ एक साथ परफार्म करते नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो कैटरिना कैफ इस फिल्म में एक नए अवतार में सामने आएंगी। बार-बार देखो के मेकर्स ने सुपरहिट गाना काला चश्मा से संबंधित सारे अधिकार पहले ही खरीद लिए हैं। यह गाना 27 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है।

निर्माता करण जौहर कहते हैं “ काला चश्मा एक पंजाबी पार्टी स्टार्टर गाना है, जो पिछले एक दशक से लोगों के दिलों में राज करता आ रहा है। हमारा मोडिफाइड किया गया गाना, जिसमें म्यूजिक और बोल को ट्रीट करके पेश किया गया है, वास्तव में आपको एक अलग ही आनंद देगा। फिल्म बार-बार देखो प्यार और जिंदगी का सेलिब्रेशन है और यह गाना इन दोनों के संगम को बेहतर तरीके से लोगों के सामने पहली बार लेकर आएगा। हमारी कैंपेन की इस गाने के साथ शुरुआत हो रही है और इसके तुरंत बाद ही फिल्म का टेलर लॉन्च कर दिया जाएगा। मैं आश्वस्त हूं कि यह गाना आपके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान छोड़ देगा।''

नित्य मेहरा कहते हैं “ काला चश्मा या केसी जैसा मैं इस गाने को बुलाता हूं। यह गाना सेलिब्रेशंस के समय आपके कदम थिरकाने वाला गाना है। जब से बार-बार देखो.. जो रिश्तों को सेलिब्रेट करने वाली बनी है, तब से हम इसे एक गाने के साथ पहली झलक पेश करने की सोच रहे थे। यकीन मानिए केसी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।''

काला चश्मा को नया रूप दिया है रैपर्स एंड सिंगर बादशाह ने। बादशाह ने गाना को रीकंपोज करने के साथ नया टच दिया है। गाने में आवाज दी है अमर अर्शी, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने। कोरियोग्राफर बॉस्को-सीजर हैं। काला चश्मा 1990 के गाने “तेनु काला चश्मा जचता वे...तू ” का ही नया वर्जन है। 90 से लेकर आज तक यह गाना हर पार्टी और नाइट क्लब की जान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म बार-बार देखो, गाना, काला चश्मा, प्रचार गाने से, करण जौहर, बालीवुड, Film Baar-Baar Dekho, Song, Kala Chashma, Promo, Karan Johar, Bollywood