विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

फिल्म 'फोर्स-2' में सोनाक्षी कुछ ऐसा करने जा रही हैं, जिसे देख चौंक जाएंगे आप

फिल्म 'फोर्स-2' में सोनाक्षी कुछ ऐसा करने जा रही हैं, जिसे देख चौंक जाएंगे आप
सोनाक्षी सिन्हा (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्म ‘फोर्स 2’ में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा हैरतअंगेज एक्शन करती नजर आएंगी। यह कहना है निर्देशक अभिनय देव का। उनका मानना है कि सोनाक्षी हर किसी को अचंभित करेंगी।

अभिनय ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘इस फिल्म में आप अंतर देखेंगे। इसमें सोनाक्षी, जॉन अब्राहम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। उन्हें देखकर लोग चौंक जाएंगे। हमने उनके साथ एक्शन दृश्यों की शूटिंग शुरू कर दी है। लगभग 50 प्रतिशत एक्शन दृश्य पूरे हो गए हैं।’’ ‘डेल्ही बेली’ के निर्देशक ‘फोर्स 2’ में अब तक कुछ अनदेखे एक्शन दृश्य दिखाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘‘फोर्स 2’, में मैं ऐसा एक्शन देने का प्रयास कर रहा हूं, जो लोगों ने अभी तक नहीं देखा है। उम्मीद है कि मैं कुछ नया दे सकता हूं। शानदार शूटिंग हो रही है। जॉन को चोट लग गयी, ऐसे में हम लोगों ने कुछ समय के लिए शूटिंग रोक दी थी।’’

अभिनय ने कहा, ‘‘70 प्रतिशत शूटिंग हो गयी है, केवल 30 प्रतिशत बाकी है। हमने फिल्म प्रदर्शित करने की तारीख अभी तय नहीं की है।’’ एक्शन के अलावा, फिल्म में ‘मर्दानी’ फिल्म के अभिनेता ताहिर राज भसीन, विद्युत जाम्मवाल के स्थान पर नजर आएंगे। विद्युत ने ‘फोर्स’ में नकारात्मक भूमिका अदा की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनाक्षी सिन्हा, फोर्स 2, अभिनय देव, फिल्म फोर्स, फोर्स की सीक्वल, Sonakshi Sinha, Force 2, Abhinay Dev, Movie Force, Sequel Of Force
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com