पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया (@Ayeshatakia) ने अपने ससुर और सपा नेता अबू आजमी के उस बयान की सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर कड़ी निंदा की है जिसमें सपा प्रमुख मुलायम सिंह के रेप वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा है कि रेप करने वालों के साथ-साथ उन महिलाओं को भी फांसी होनी चाहिए, जो अपनी मर्जी से सेक्स करती हैं।
आयशा ने अबू आजमी के बेटे फरहान से 2009 में शादी की थी। उन्होंने आज ट्वीट किया है कि मैं अपने ससुर के बयान के बारे में पढ़ रही हूं, अगर वह सच है तो उसके लिए मैं और फरहान बेहद लज्जित और शर्मिंदा हैं।
उन्होंने दोबारा ट्वीट करके कहा कि हम इस तरह की विचारधारा नहीं बांटना चाहते। यह महिलाओं के लिए अपमानजनक है। अगर यह बयान सच है तो दुख की बात है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं