विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

सोने से पहले रिकॉर्ड किए हुए कार्टून देखते हैं शाहरुख खान

सोने से पहले रिकॉर्ड किए हुए कार्टून देखते हैं शाहरुख खान
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक समय पर कॉमिक्‍स के बेहद दीवाने थे. शाहरुख खान ने हाल ही में यह खुलासा किया कि बचपन में वह कॉमिक्‍स खरीदने के लिए दोस्तों और परिवार वालों से पैसे उधार लिया करते थे. यहां तक कि आज भी शाहरुख खान सोने से पहले रिकॉर्ड किए हुए कार्टून देखना पसंद करते हैं.

शाहरुख  का कहना हे कि वह कॉमिक के किरदारों के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं. शाहरुख ने निकलोडियन किड्स च्वॉइस पुरस्कार 2016 में अपने बचपन के बारे में कुछ बातें साझा कीं. बता दें कि शाहरुख को निकलोडियन के वार्षिक पुरस्कार किड्स आइकन के रूप में सम्मानित किया गया.
 
shahrukh khan

शाहरुख ने कहा, 'जब मैं छोटा था, तो हमेशा बड़ा होना चाहता था और अब मैं बड़ा हो चुका हूं और मैं सचमुच अपने बचपन को याद करता हूं. मुझे लगता है कि यह हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन वक्त होता है, जब हम बेफिक्र होते हैं.' शाहरुख ने कहा, 'मुझे याद है, मैं अपनी पसंदीदा लोटपोट कॉमिक्स खरीदने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लेता था और मैं इसका बहुत शौकीन था, यहां तक की मैं थके होने के बावजूद कार्टून देखना पसंद करता हूं. मैं घर में बिस्तर पर जाने से पहले रिकॉर्ड किए गए कार्टून देखता हूं.'

निकलोडियन किड्स च्वाइस पुरस्कार 2016 का प्रसारण निक चैनल पर 1 जनवरी, 2017 को होगा. इसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट भी दिखाई देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shahrukh Khan, Shahrukh Khan Childhood, Shahrukh Children, Comic Book, Bollywood News In Hindi, शाहरुख खान, शाहरुख खान बचपन, शाहरुख खान कॉमिक्‍स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com