विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2016

शादी से पहले क्यों खुश नहीं थे शाहिद, मीरा के आने से कैसे बदली लाइफ

शादी से पहले क्यों खुश नहीं थे शाहिद, मीरा के आने से कैसे बदली लाइफ
शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने पिछले हफ़्ते अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई और तब ये क़बूल किया कि शादी से पहले उन्हें अकेलापन सताता था। लेकिन शादी के बाद वे खुश हैं, उनकी जिंदगी में कोई है जो उनका ख्याल रखता है।

शाहिद ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा कि ज़िन्दगी में मज़े करना अलग बात है। मगर एक समय आता है जब जीवन को संतुलित करना ज़रूरी हो जाता है। मैं 22 साल की उम्र से अकेला रहता था घर के पारिवारिक माहौल को मिस करता था। मैं अकेलापन महसूस करता था।

शाहिद ने ये भी कहा कि कामयाबी मिलने पर या पुरुस्कार जीतने पर मम्मी (नीलिमा अज़ीम) और डैड (पंकज कपूर) मेरे आसपास होते थे मगर ऐसा कोई नहीं था जिसके साथ मैं अपनी खुशियां तुरंत बांट सकुं।

अब शाहिद के जीवन में खुशियां भरने वाली और उनके समय का हिसाब-किताब रखने वाली के रूप में उनके पास उनकी पत्नी मीरा हैं। शाहिद बताते हैं कि पहले जब वो कहीं बाहर जाते थे तब कोई पूछने वाला नहीं था कि 'तुम पहुंचे या नहीं, तुम कैसे हो'। मगर अब अब मीरा हैं उनसे यह सब पूछने वाली। इतना ही नहीं, शाहिद के फ़ोन पर आने वाले संदेशों में हर दूसरा संदेश मीरा का होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, मीरा कपूर, शाहिद-मीरा, Shahid Kapoor, Shahid Kapoor About Mira