विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2015

रज़िया सुल्तान शो पर देंगे शाहरुख खान अपनी आवाज़

रज़िया सुल्तान शो पर देंगे शाहरुख खान अपनी आवाज़
मुंबई:

अभिनेता शाहरुख खान हमें उस इतिहास में ले जाने वाले हैं, जब देश पर कुतुबुद्दीन ऐबक, रज़िया सुल्तान जैसों का शासन था। शो 'सूत्रधार' में शाहरुख महिला शासकों का परिचय कराएंगे, जो 1236 से 1240 के दौरान यहां राज कर चुकी हैं।

जिस समय शाहरुख को शो के लिए उनकी आवाज़ देने का ऑफ़र दिया गया वह अपने गेम शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाना कौन' की शूटिंग में व्यस्त थे। 2 मार्च को इसका प्रीमियर भी होना है। 16 फ़रवरी को तक़रीबन 7 बजे उन्हें फ़ोन पर 'सूत्रधार' को आवाज़ देने का ऑफ़र आया, जिसके बाद उन्होंने आधी रात तक अपनी शूटिंग खत्म की और तुरंत अपनी टीम के लोगों से इतिहास के चंद किरदारों के बारे में उनका हुलिया, शो की ख़ासियत पूछने लगे।

सेट पर मौजूद लोगों की मानें तो शाहरुख ने उस वक्त की राजनीति और माहौल को अपने शब्दों में बेहतरीन तरीके से पिरोया।

उन्होंने कहा, 'दिल्ली, हिन्दुस्तान का दिल....और इस दिल की एक नब्ज़ है कुतुबमीनार...जिसने सदियों से धड़कते इस दिल को देखा है...देखा है जिसने कई तख़्त-ओ-ताज आबाद होते...और कितनी सल्तनतों को बर्बाद होते, ऐसी लाइनों को अपनी दमदार आवाज़ में शाहरुख ने जैसे ज़िंदा कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, सूत्रधार, रजिया सुल्तान, ShahRukh Khan, Sutradhar, Razia Sultan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com