
शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज हो रही है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महिलाओं के मन को समझने वाले निर्देशकों ने बनाई रोमांटिक फिल्में : SRK
व्यक्तिगत रूप से अलग, लेकिन बेहद संवेदनशील हैं इम्तियाज : शाहरुख
हो सकता है मैं रोमांटिक न हूं, लेकिन मैं बेहद संवेदनशील हूं : शाहरुख
ये भी पढ़ें: शाबाश शाहरुख खान... विदेश में जाकर भी अपनी इस लत पर ऐसे रख रहे हैं काबू
भाषा को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा कि इम्तियाज अली ने पहले उनसे संपर्क किया था और उस शख्स का किरदार निभाने को कहा जो 'खुदकुशी करने की कोशिश' करता है लेकिन उन्होंने फौरन उसे खारिज कर दिया और कहा कि कोई 'खुशनुमा कहानी' लेकर आए, जिसके बाद 'जब हैरी मेट सेजल' सामने आई.
उन्होंने कहा, "मैंने इम्तियाज की फिल्म नहीं देखी, ईमानदारी से कहूं, मैंने उन्हें बेहद सौम्य और संवेदनशील पाया. जिन लोगों के साथ मैंने पहले काम किया, यह वही गुण है जो यशजी, आदि और करण में हैं. वे व्यक्तिगत रूप से काफी अलग हैं लेकिन बेहद संवेदनशील भी हैं."
ये भी पढ़ें: पापाराजी से निपटने के लिए शाहरुख खान ने बच्चों को दी यह खास सलाह, आप भी पढ़ें...
शाहरुख याद करते हुए कहते हैं कैसे एक लोकप्रिय निर्देशक ने उनसे लवस्टोरी के लिये संपर्क किया, जिसे उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं सच में मानता हूं कि निर्देशक में उतनी संवेदनशीलता नहीं थी, वह सिर्फ एक लवस्टोरी करना चाहते थे. आप सिर्फ एक लवस्टोरी करते नहीं हैं, उसे बनाते हैं, महसूस करते हैं, जीते हैं. और मुझे लगता है कि इम्तियाज वैसे हैं. हो सकता है मैं रोमांटिक न हूं, लेकिन मैं बेहद संवेदनशील हूं."
शाहरुख की अगली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज हो रही है और इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं.
VIDEO: रैम्प पर शाहरुख और अनुष्का का जलवा
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं