बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को मुंबई पुलिस द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता करीम मोरानी के घर के बाहर सोमवार को हुई फायरिंग की वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने यह कदम उठाया है। कहा जाता है कि फिल्म निर्माता करीम मोरानी, शाहरुख के करीबी हैं।
अंग्रेजी अखबार ने रिपोर्ट में कहा कि शाहरुख की नई फिल्म के अंतरराष्ट्रीय अधिकार बेचने का काम मोरानी कर रहे हैं।
इस साल शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर बाजार में आने वाली है और इस फिल्म को फराह खान ने निर्देशित किया है। मोरानी इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता है।
अन्य मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मोरानी को रवि पुजारी गैंग की तरफ से धमकियां मिली थीं। इसके बाद मोरानी की घर पर तीन गोलियां दागी गईं। पुलिस ने घटना के बाद मोरानी के घर पर भी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई है।
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर शाहरुख खान और उनके कार्यालय ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं