विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2014

मोरानी के घर फायरिंग : मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को दी अतिरिक्त सुरक्षा

मोरानी के घर फायरिंग : मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को दी अतिरिक्त सुरक्षा
शाहरुख खान का फाइल फोटो
मुंबई:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को मुंबई पुलिस द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता करीम मोरानी के घर के बाहर सोमवार को हुई फायरिंग की वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने यह कदम उठाया है। कहा जाता है कि फिल्म निर्माता करीम मोरानी, शाहरुख के करीबी हैं।

अंग्रेजी अखबार ने रिपोर्ट में कहा कि शाहरुख की नई फिल्म के अंतरराष्ट्रीय अधिकार बेचने का काम मोरानी कर रहे हैं।

इस साल शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर बाजार में आने वाली है और इस फिल्म को फराह खान ने निर्देशित किया है। मोरानी इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता है।

अन्य मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मोरानी को रवि पुजारी गैंग की तरफ से धमकियां मिली थीं। इसके बाद मोरानी की घर पर तीन गोलियां दागी गईं। पुलिस ने घटना के बाद मोरानी के घर पर भी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई है।

वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर शाहरुख खान और उनके कार्यालय ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान को सुरक्षा, मुंबई पुलिस की सुरक्षा, करीम मोरानी, मुंबई में फायरिंग, मुंबई में गैंग, रवि पुजारी गैंग, Security Of Shahrukh Khan, Mumbai Police Security, Karim Morani Security, Firing In MUmbai, Gangs In Mumbai, Ravi Pujari Gang
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com