विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

शाहरुख खान को मिली 'डॉक्‍टर' की उपाधि, हैदराबाद उर्दू यूनिवर्सिटी ने दिया सम्‍मान

शाहरुख खान को मिली 'डॉक्‍टर' की उपाधि, हैदराबाद उर्दू यूनिवर्सिटी ने दिया सम्‍मान
नई दिल्‍ली: शाहरुख खान को आज हैदराबाद के मौलाना आजाद राष्‍ट्रीय ऊर्दू विश्‍वविद्यालय की तरफ से डॉक्‍ट्रेट की मानद उपाधि दी गई. 51 वर्षीय शाहरुख खान इस मौके पर डॉक्‍ट्रोरल रोब और काला चश्‍मा लगाए हुए दिखे और यह उपाधि लेने सोमवार सुबह हैदाराबाद पहुंचे. इस मौके पर शाहरुख खान ने कहा, आज मेरी मां इस बात से काफी खुश होती, क्‍योंकि मुझे यह सम्‍मान हैदराबाद में दिया जा रहा है जो मेरी मां का जन्‍मस्‍थान है. इस मौके पर राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी मुख्‍य अतिथि के तौर पर मौजूद थे.  इस मौके पर 48,000 छात्रों को डिग्रियां बांटी गई.
 
शाहरुख खान ने इसी साल फरवरी में दिल्‍ली के हंसराज कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन के 28 साल बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री ली है. शाहरुख खान अपनी फिल्‍म 'फैन' के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली आए हुए थे और उन्‍होंने मजाक में कहा था, ' क्‍योंकि मैंने अपनी डिग्री 1988 से लेकर अब तक नहीं ली इसलिए उन्‍होंने सोचा, चलो देते हैं. 'फैन फिल्‍म के डायरेक्‍टर मनीष शर्मा भी हंसराज कॉलेज के ही स्‍टूडेंट थे. शाहरुख ने मजाक के लहजे में कहा कि कॉलेज को मनीष की डिग्री नहीं मिली है. इसलिए हमें नहीं पता कि उसने कॉलेज पास भी किया है या नहीं.

इस साल शाहरुख खान 'फैन' और 'डीयर जिंदगी' में नजर आए. शाहरुख ने फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' में भी एक छोटी भूमिका की. अगले साल जनवरी में शाहरुख खान राहुल ढोलकिया की फिल्‍म 'रईस' में नजर आने वाले हैं.

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com