शबाना आजमी (फाइल फोटो)
मुंबई:
प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर और अलिया भट्ट के बाद अब शबाना आजमी ने भी गायिका की भूमिका निभा दी। शबाना आजमी ने अपनी आने वाली फिल्म 'चाक एंड डस्टर' के लिए मुंबई में एक गाना रिकॉर्ड किया।
शबाना का यह गाना आधारित है गणित के प्रश्नों को हल करने के एक रूल 'बोडमास' पर। इस गाने का संगीत दिया है संदेश शंडलिया ने और बोल लिखे हैं, राजीव वर्मा ने।
संदेश शंडलिया ने बताया कि ये गाना फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके जरिये अध्यापक अपने छात्रों को फिल्म में 'बोडमास' के रूल के हिसाब से गाकर गणित सिखाएंगे।
इस फिल्म में शबाना आजमी गणित की अध्यापक हैं और जैसे ही शबाना आजमी को संदेश ने गाने के लिए कहा तो शबाना को ये आइडिया पसंद आया और उन्होंने सबसे पहले गाने की धुन सुनी, गीत पढ़े और जब उन्हें सब अच्छा लगा तब उन्होंने गाना रिकॉर्ड कर दिया।
फिल्म 'चाक एंड डस्टर' में शबाना आजमी के अलावा जूही चावल, जरीना वहाब, उपासना सिंह और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। जयंत गिलातर द्वारा निर्देशित ये फिल्म टीचर्स डे के मौके पर 4 सितंबर को रिलीज होगी।
शबाना का यह गाना आधारित है गणित के प्रश्नों को हल करने के एक रूल 'बोडमास' पर। इस गाने का संगीत दिया है संदेश शंडलिया ने और बोल लिखे हैं, राजीव वर्मा ने।
संदेश शंडलिया ने बताया कि ये गाना फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके जरिये अध्यापक अपने छात्रों को फिल्म में 'बोडमास' के रूल के हिसाब से गाकर गणित सिखाएंगे।
इस फिल्म में शबाना आजमी गणित की अध्यापक हैं और जैसे ही शबाना आजमी को संदेश ने गाने के लिए कहा तो शबाना को ये आइडिया पसंद आया और उन्होंने सबसे पहले गाने की धुन सुनी, गीत पढ़े और जब उन्हें सब अच्छा लगा तब उन्होंने गाना रिकॉर्ड कर दिया।
फिल्म 'चाक एंड डस्टर' में शबाना आजमी के अलावा जूही चावल, जरीना वहाब, उपासना सिंह और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। जयंत गिलातर द्वारा निर्देशित ये फिल्म टीचर्स डे के मौके पर 4 सितंबर को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शबाना आजमी, गाना, रिकॉर्ड, संदेश शंडलिया, राजीव वर्मा, Sandesh Shandlia, Rajiv Verma, Shabana Azmi, Songs, Record