फिल्म के पोस्टर से ली गई तस्वीर
मुंबई:
आदिल हुसैन अभिनीत फिल्मों- 'सनराइज' और 'पार्च्ड' की पटकथा को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंट साइंसेज की लाइब्रेरी में संग्रहित किया गया है. दिल्ली के रहने वाले अभिनेता ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "दो फिल्मों जिनका मैं हिस्सा रहा हूं, 'सनराइज' और 'पार्च्ड' की पटकथा को ऑस्कर लाइब्रेरी में संग्रहित किया गया है."
'सनराइज' को पार्थो सेन गुप्ता ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में एक दुखी पिता इंस्पेक्टर जोशी की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी बेटी अरुणा की तलाश में हैं. अरुणा का छह साल की उम्र में अपहरण हो जाता है. फिल्म 'पार्च्ड' के निर्माता अजय देवगन का कहना है कि लीना यादव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दहेज प्रथा, शारीरिक हिंसा, जबरन विवाह, दुष्कर्म और महिलाओं के प्रति मानसिक क्रूरता जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने मार्गरेट हैरिक लाइब्रेरी ऑफ द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज से प्राप्त पत्र को भी साझा किया. मार्गरेट हैरी लाइब्रेरी कला अनुसंधान व मोशन पिक्चर के इतिहास और उसकी कला तथा उद्योग के रूप में विकास के प्रति समर्पित है. साल 1928 में स्थापित यह लाइब्रेरी अब बेवर्ली हिल्स में है. इसका इस्तेमाल सालभर विद्यार्थियों, विद्वानों, इतिहासकारों और फिल्म उद्योग से जुड़े पेशेवर लोगों द्वारा किया जाता है.Two Film's @SunriseTheFilm & #Parched Scripts that I am a part of are Archived at the #Oscar Library pic.twitter.com/o4S2gZ33HF
— Adil hussain (@_AdilHussain) September 16, 2016
'सनराइज' को पार्थो सेन गुप्ता ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में एक दुखी पिता इंस्पेक्टर जोशी की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी बेटी अरुणा की तलाश में हैं. अरुणा का छह साल की उम्र में अपहरण हो जाता है. फिल्म 'पार्च्ड' के निर्माता अजय देवगन का कहना है कि लीना यादव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दहेज प्रथा, शारीरिक हिंसा, जबरन विवाह, दुष्कर्म और महिलाओं के प्रति मानसिक क्रूरता जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं