संजय दत्त ने कहा- 'जब मैं जेल में था तो अपने परिवार को हर पल याद करता रहा'

संजय दत्त ने कहा- 'जब मैं जेल में था तो अपने परिवार को हर पल याद करता रहा'

संजय दत्त (फाइल फोटो)

आगरा:

अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि जेल में उन्हें फिल्म उद्योग के लोगों की बहुत याद आई, जिसे वे प्यार से अपना परिवार कहते हैं. संजय पिछले साल पुणे की यरवदा केंद्रीय जेल से रिहा हुए थे. संजय ने 1981 में फिल्म रॉकी से अपनी अभिनय यात्रा की शुरुआत की थी. यह पूछे जाने पर कि यह सफर कैसा रहा. उन्होंने कहा, "उद्योग के साथ मेरा अनुभव शानदार रहा है. 40 साल बीत चुके हैं. जब मैं जेल में था तो अपने इस परिवार को हर पल याद करता रहा. यही मेरा परिवार है- फिल्म उद्योग."

57 वर्षीय अभिनेता को 1993 के बम विस्फोट मामले में अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. संजय रुपहले पर्दे पर उमंग कुमार की निर्देशन में बन रही फिल्म 'भूमि' से वापसी कर रहे हैं, जो एक बाप-बेटी के रिश्तों पर आधारित है. अपनी वापसी के बारे में तीन बच्चों के पिता इस अभिनेता ने कहा, "जब मैं 'भूमि' के सेट पर पहुंचा तो यह धमाके के साथ वापसी जैसा था."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com