
मुंबई:
सलमान की फिल्म सुल्तान ने फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। 'सुल्तान' का कलेक्शन सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। फिल्म ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शुरुआती तीन दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड 105.34 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड 'बजरंगी भाईजान' के नाम था। बुधवार को रिलीज हुई सलमान खान और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 36.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त देखी गई। इस रोज फिल्म का कलेक्शन 37.30 करोड़ रुपए रहा। तीसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म को फिल्म का कलेक्शन 31.50 करोड़ रुपए रहा, जो कि पहले दिन के मुकाबले 5 करोड़ रुपए कम है।
'बजरंगी भाईजान' को पछाड़ा
2016 में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली 'सुल्तान' तीसरी फिल्म है। इससे पहले अक्षय की 'एयरलिफ्ट' और मल्टीस्टारर 'हाउसफुल 3' इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं। फिल्म रिलीज के पहले ट्रेड पंडितों ने संकेत दिए थे कि यह पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। उनकी यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। 'सुल्तान' के जरिए सलमान ने खुद की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभी तक 103 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 'बजरंगी भाईजान' ईद पर रिलीज हुई पहली सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर थी।
And #Sultan hits a CENTURY... Also crosses *first 3 days* biz of #BajrangiBhaijaan, which is Salman's BIGGEST OPENER... INCREDIBLE!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2016
'बजरंगी भाईजान' को पछाड़ा
2016 में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली 'सुल्तान' तीसरी फिल्म है। इससे पहले अक्षय की 'एयरलिफ्ट' और मल्टीस्टारर 'हाउसफुल 3' इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं। फिल्म रिलीज के पहले ट्रेड पंडितों ने संकेत दिए थे कि यह पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। उनकी यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। 'सुल्तान' के जरिए सलमान ने खुद की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभी तक 103 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 'बजरंगी भाईजान' ईद पर रिलीज हुई पहली सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं