विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

कौन-सी बात पर इस बच्चे पर फिदा हो गए सलमान खान, ट्विटर पर कर डाली तारीफ...

कौन-सी बात पर इस बच्चे पर फिदा हो गए सलमान खान, ट्विटर पर कर डाली तारीफ...
नई दिल्ली: सलमान खान ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ एक लड़का खड़ा है। यह लड़का कोई और नहीं सलमान का फैन है। दरअसल, एक एयरपोर्ट पर सलमान के फैंस उनके साथ फोटो खींचवाने के लिए परेशान हुए जा रहे थे।

तभी सलमान ने नोटिस किया कि वहां एक बच्चा चुपचाप खड़ा था। सलमान को इस बच्चे का बेहेवियर इतना पसंद आया कि उन्होंने ट्विटर पर उसकी तारीफ करते हुए उसके साथ की एक तस्वीर शेयर कर दी। यही नहीं, बच्चे ने सिर्फ सलमान के साथ फोटो नहीं खींचवाया, बल्कि उसने सलमान से फोटो के लिए पोज देने का भी अनुरोध किया। सलमान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि एयरपोर्ट पर जब लोग छिपकर और सामने आकर अपने फोन से तस्वीरें लेने में व्यस्त थे, तब यह लड़का चुपचाप खड़ा था और एक फोटो खींचने की रिक्वेस्ट की।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि अच्छी परवरिश, इसके साथ फोटो खींचवाने में काफी खुशी हुई। उन्होंने आगे लिखा कि इनमें बहुत इमानदारी है, ईश्वर इन्हें खुश रखे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, ट्विटर, एयरपोर्ट, फोटो, फैन, तारीफ, Salman Khan, Twitter, Airport, Photo, Fan, Praise