
नई दिल्ली:
सलमान खान ने ट्विटर पर नन्हें से आहिल की तस्वीर शेयर की है। सलमान की बहन अर्पिता ने मार्च में आहिल को जन्म दिया था। उसके बाद से ही सलमान अपने भांजे आहिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आ रहे हैं।
सलमान ने सोमवार को ट्विटर पर एक महीने के आहिल और साथ में उनकी (आहिल) नानी सलमा खान की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आहिल अपनी नानी की गोद में सोता हुआ नजर आज रहा है।
30 मार्च को जब आहिल का जन्म हुआ था, तो सलमान अपनी बहन अर्पिता और नन्हे से भांजे से मिलने हॉस्पिटल गए थे। तब अर्पिता के पति आयूष ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।
इस दौरान, आयूष ने सोशल मीडिया पर मां और बेटे की और भी कई तस्वीरें शेयर की।
गौरतलब है कि अर्पिता और आयूष की शादी 2014 में हुई थी और आहिल इनका पहला बच्चा है।
वहीं, सलमान अभी अपनी अगली फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्थ हैं। इसमें अनुष्का शर्मा बतौर अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी।
वैसे, सलमान ने आहिल की तस्वीर इससे पहले भी अप्रैल में शेयर की थी।
सलमान ने सोमवार को ट्विटर पर एक महीने के आहिल और साथ में उनकी (आहिल) नानी सलमा खान की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आहिल अपनी नानी की गोद में सोता हुआ नजर आज रहा है।
30 मार्च को जब आहिल का जन्म हुआ था, तो सलमान अपनी बहन अर्पिता और नन्हे से भांजे से मिलने हॉस्पिटल गए थे। तब अर्पिता के पति आयूष ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।
इस दौरान, आयूष ने सोशल मीडिया पर मां और बेटे की और भी कई तस्वीरें शेयर की।
गौरतलब है कि अर्पिता और आयूष की शादी 2014 में हुई थी और आहिल इनका पहला बच्चा है।
वहीं, सलमान अभी अपनी अगली फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्थ हैं। इसमें अनुष्का शर्मा बतौर अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी।
वैसे, सलमान ने आहिल की तस्वीर इससे पहले भी अप्रैल में शेयर की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं