बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान आजकल महेश मांजरेकर की फिल्म फ्रेंड्स अनलिमिटेड के लिए कुछ खास कर रहे हैं. बॉलीवुड के इस दबंग खान के पास टेलेंट की कमी नहीं है. एक्टिंग के अलावा पेंटिंग जैसा क्रिएटिव शौक रखने वाले सलमान खान ने कुछ समय पहले ही फिल्म हीरो के लिए गाना गा कर अपने सिंगिंग टेलेंट को भी शो किया था. अब सलमान मराठी गाने गाते नजर आने वाले हैं. यही नहीं, खबरें तो यह भी हैं कि सलमान ने यह मराठी गाना महज 45 मिनट में ही रिकॉर्ड कर दिया.
इस बात का खुलासा किया विशाल मिश्रा ने. हाल ही में मिड डे को दिए अपने एक इंटरव्यू विशाल ने बताया सलमान ने इस गाने को महज 45 मिनट में रिकॉर्ड करवा दिया. साल 1956 में आयी चोरी चोरी फिल्म का गाना ‘पंछी बनू उडती फिरू’ गाना सलमान खान का फेवरेट क्लासिक सॉग है. उन्होंने बताया कि यह गाना ‘गछी’ रिक्रिएटेड वर्जन है.
विशाल ने कहा कि इस गीत को पहले विशाल ने खुद गाया और सलमान को सुनाया. विशाल के मुताबिक सलमान ने इस गाने को इतनी बार सुना कि यह गाना, इसका संगीत और बोल सलमान को रट गए. जिसके बाद सलमान ने इसे महज 45 मिनट में अपनी आवाज में रिकॉर्ड करवा दिया... विशाल का कहना है कि सलमान की आवाज में काफी एनर्जी है.
इस बात का खुलासा किया विशाल मिश्रा ने. हाल ही में मिड डे को दिए अपने एक इंटरव्यू विशाल ने बताया सलमान ने इस गाने को महज 45 मिनट में रिकॉर्ड करवा दिया. साल 1956 में आयी चोरी चोरी फिल्म का गाना ‘पंछी बनू उडती फिरू’ गाना सलमान खान का फेवरेट क्लासिक सॉग है. उन्होंने बताया कि यह गाना ‘गछी’ रिक्रिएटेड वर्जन है.
विशाल ने कहा कि इस गीत को पहले विशाल ने खुद गाया और सलमान को सुनाया. विशाल के मुताबिक सलमान ने इस गाने को इतनी बार सुना कि यह गाना, इसका संगीत और बोल सलमान को रट गए. जिसके बाद सलमान ने इसे महज 45 मिनट में अपनी आवाज में रिकॉर्ड करवा दिया... विशाल का कहना है कि सलमान की आवाज में काफी एनर्जी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं