विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

तस्वीरों में देखिए, बहन अर्पिता के बेटे आहिल संग सलमान खान का प्यार

तस्वीरों में देखिए, बहन अर्पिता के बेटे आहिल संग सलमान खान का प्यार
मुंबई: ऐसा लगता है कि सुपरस्टार सलमान खान को अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के बेटे के साथ समय बिताना पसंद है। अर्पिता ने ट्विटर पर अपने सुपरस्टार भाई और नवजात बेटे आहिल की एक तस्वीर साझा की।
 

तस्वीर में सलमान बच्चे को गोद में लेकर उसके माथे को चूम रहे हैं। अर्पिता ने तस्वीर का शीर्षक लिखा कि मेरा पसंदीदा। इसके लिए भगवान का धन्यवाद नहीं कर सकती।
 

पिछले महीने सलमान ने ट्विटर पर नन्हें से आहिल की तस्वीर शेयर की थी। सलमान की बहन अर्पिता ने मार्च में आहिल को जन्म दिया था। उसके बाद से ही सलमान अपने भांजे आहिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आ रहे हैं।
 
 

Thank you all for the lovely wishes.

A photo posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on


30 मार्च को जब आहिल का जन्म हुआ था, तो सलमान अपनी बहन अर्पिता और नन्हे से भांजे से मिलने हॉस्पिटल गए थे। तब अर्पिता के पति आयूष ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्पिता, सलमान खान, आहिल, Arpita, Salman Khan, Ahil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com