विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

किस बात का डर सता रहा है सलमान को, कहा- अपने पिता को इस दौर से गुजरते देखा है

किस बात का डर सता रहा है सलमान को, कहा- अपने पिता को इस दौर से गुजरते देखा है
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सलमान खान का कहना है कि उन्हें डर है कि एक दिन उनकी शोहरत उनसे छिन जाएगी, लेकिन दूसरे ही पल यह ख्याल दिल को सुकून देता है कि जिंदगी पर्दे का नायक होने से कहीं अधिक बढ़कर है।

प्यार व सम्मान खोने का डर है...
एक बातचीत के दौरान सलमान से पूछा कि क्या आपको अपनी शोहरत-प्रसिद्धि छिन जाने का डर सताता है? जवाब में उन्होंने कहा कि हर किसी को शोहरत हाथ से निकलने का डर होता है। मैं अगर कहूं कि नहीं मुझे यह डर नहीं है, तो मैं झूठ बोलूंगा। यह सिर्फ शोहरत नहीं बल्कि प्यार व सम्मान खोने का डर है। सलमान का मानना है कि एक कलाकार को जिंदगी के उस दौर का सामना करने के लिए भी स्वयं को तैयार रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपको ऐसा बंदा बनने की जरूरत है, जो अपनी जाती प्रसिद्धि का सामना कर सके।

अपने पिता को इस दौर से गुजरते देखा है...
सलमान ने कहा कि मैंने अपने पिता सलीम खान को इस दौर से गुजरते देखा है। उन्होंने अपनी जिंदगी में इस चीज को दो बार देखा है। मैंने खुद भी इसका सामना किया है। लेकिन, मेरे ख्याल से जिंदगी फिल्म में एक नायक या स्टार बने रहने से कहीं बढ़कर है। मेरे ख्याल से यह उससे कहीं बढ़कर है। सलमान की अगली फिल्म 'सुल्तान' आठ जुलाई को रिलीज होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सलीम खान, शोहरत, डर, Salman Khan, Saleem Khan, Fame, Fear
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com