मुंबई : शाहरुख खान की नई फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग मुम्बई में शुरू हो चुकी है, लेकिन शाहरुख अभी तक शूटिंग का हिस्सा नहीं बने हैं। 20 मार्च यानी शुक्रवार को मुम्बई में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही शाहरुख अपनी 'दिलवाले' टीम को जॉइन करेंगे।
दरअसल शाहरुख खान इन दिनों क्रोएशिया में अपनी फिल्म 'फैन' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके निर्देशक मनीष शर्मा और निर्माता यशराज बैनर हैं। 'फैन' का शेड्यूल पूरा करते ही शाहरुख 'दिलवाले' की शूटिंग शुरू कर देंगे। इस बीच जो समय बचा है उसका निर्देशक रोहित शेट्टी सही उपयोग कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म के जिन दृश्यों में शाहरुख नहीं हैं उन सीन को फिल्माया जा रहा है।
जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, वरुण धवन जैसे अभिनेताओं के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। ये फिल्म शाहरुख के होम प्रोडक्टशन में बनाई जा रही है, जिसके निर्देशक हैं रोहित शेट्टी। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कीर्ति सनन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। 'दिलवाले' इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं