विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

'चार साल चार जन्मों की तरह बीते....', अभिनेता रितेश देशमुख ने क्यों कहा ऐसा

'चार साल चार जन्मों की तरह बीते....', अभिनेता रितेश देशमुख ने क्यों कहा ऐसा
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की 14 अगस्त को चौथी पुण्यतिथि थी. इस मौके पर उनके बेटे और अभिनेता रितेश देशमुख ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक संदेश ट्विटर पर लिखा. संदेश के साथ उन्होंने अपने बेटे रियान और अपनी एक फोटो भी शेयर की.

रितेश ने लिखा, 'चार साल चार जन्मों की तरह बीते. मैं हर दिन आपको याद करता हूं पापा. आपके दिखाए रास्ते का अनुसरण कर रहा हूं, आपके दिए संस्कारों को आगे बढ़ा रहा हूं.'
 
इसके बाद रितेश ने अपने पिता की श्रद्धांजलि सभा की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में रियान अपने दादाजी को फूल अर्पित कर रहा है.
 
वहीं एक अन्य तस्वीर में रितेश पिता की फोटो के सामने हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं.
 
रितेश महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख की मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से 14 अगस्त 2012 को बेंगलुरु के एक अस्पताल में मौत हुई थी. उनके पीछे पत्नी वैशाली और तीन बेटे हैं. रितेश देशमुख उनके दूसरे बेटे हैं. रितेश के बड़े भाई अमित देशमुख कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विलासराव देशमुख, रितेश देशमुख, रितेश देशमुख का बेटा, पुण्यतिथि, Death Anniversary Of Vilasrao Deshmukh, Ritesh Deshmukh, Son Of Riteish Deshmukh