57वें ग्रैमी अवार्ड में भारतीयों के हवाले बड़ी उपलब्धियां रहीं, भारत के रिकी केज और नीला वासवानी को अलग-अलग श्रेणियों में ग्रैमी अवार्ड मिला है।
बैंगलोर के जाने माने म्यूज़िक कम्पोज़र रिकी केज की ऐलबम 'विंड ऑफ सम्सारा' को 57वें ग्रैमी अवार्ड में 'बेस्ट न्यूएज ऐलबम' का अवार्ड मिला। इस ऐलबम को रिकी केज ने दक्षिण अफ्रीका के फ्लूटिस्ट वूटर केलरमैन के साथ मिल के बनाया है।
भारत के लिए दोहरे गर्व की बात यह रही कि लेखक और क्रीएटिव राइटिंग की प्रॉफेसर नीला वासवानी की 'आई ऐम मलाला' को बेस्ट चिल्ड्रन ऐलबम श्रेणी में ग्रैमी अवार्ड मिला। नीला वासवानी की किताब के ऑडियो अनुवाद को ये अवार्ड मिला है।
हालांकि, सितारवादक और जाने-माने सितारवादक स्वर्गीय रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर, जिन्हें ट्रेसिस ऑफ यू नाम की ऐलबम के लिए नामित किया गया था, को सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एलबम की श्रेणी में एंजेलिक कीडजो की एल्बम ने हरा दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं