विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

सलमान खान के बरी होने पर रेणुका शहाणे ने कहा, काले हिरण को किसने मारा?

सलमान खान के बरी होने पर रेणुका शहाणे ने कहा, काले हिरण को किसने मारा?
रेणुका शहाणे (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता सलमान खान अभिनीत फिल्म 'हम आपके हैं कौन...' में उनकी भाभी की भूमिका निभाने वाली रेणुका शहाणे ने 1998 में जोधपुर में चिंकारा के शिकार से संबंधित दो मामलों में सुपरस्टार के बरी होने पर सवाल खड़े किए हैं।

रेणुका ने न केवल फैसले को लेकर, बल्कि उसमें हुई देरी को लेकर भी फेसबुक पर सवाल उठाया। 51-वर्षीय अभिनेत्री ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि अन्य अभिनेताओं को फैसले के दायरे से बाहर क्यों रखा गया। गौरतलब है कि कथित घटनाओं के समय सलमान जोधपुर में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम के साथ फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे।

रेणुका ने फेसबुक पर पोस्ट किया, 'जब मोर उनके हिवड़ा में नाच रहा था वे कुछ लुप्तप्राय जानवरों को मारना चाहते थे। उन्होंने वह किया और उन्हें खाया भी। लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया? उनमें से केवल सलमान पर काले हिरण और चिंकारा को मारने का आरोप लगाया गया। सलमान जोधपुर जेल में भी रहे। अन्य के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए गए।' यद्यपि यह कोई सत्यापित फेसबुक अकाउंट नहीं है।



रेणुका ने कहा कि फैसला इस बारे में सवाल उठाता है कि चिंकारा को किसने मारा। 26-27 सितम्बर 1998 को भवाड़ गांव में दो चिंकारा और 28-29 सितंबर 1998 को मथानिया (घोड़ा फार्म) में एक चिंकारा का शिकार करने के लिए सलमान के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 के तहत दो मामले दर्ज किए गए थे।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, हम आपके हैं कौन, रेणुका शहाणे, जोधपुर, चिंकारा शिकार, Renuka Shahane, Salman Khan, Blackbuck Poaching Case, Jodhpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com