
पुलकित सम्राट (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेता पुलकित सम्राट का कहना है कि बार-बार प्यार में पड़ने के कारण अब वह ‘बदनाम’ हो गए हैं। आने वाली फिल्म ‘जुनूनियत’ में यामी गौतम के साथ रोमांस करते नजर आने वाले अभिनेता के बारे में कहा जाता है कि वह कई बार प्यार में पड़ चुके हैं।
लव में फॉल कर करके मैं 'बदनाम' हो चुका हूं
पुलकित ने संवाददाताओं को बताया कि लव में फॉल कर करके मैं 'बदनाम' हो चुका हूं। ‘फुकरे’ के अभिनेता बुधवार को यहां पर फिल्म के ट्रेलर लांच होने के मौके पर बोल रहे थे। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘जुनूनियत’ में एक बार फिर पुलकित और यामी की जोड़ी देखने को मिलेगी। इससे पहले यह जोड़ी ‘सनम रे’ में नजर आई थी।
24 जून को रिलीज होगी फिल्म
‘विक्की डोनर’ की अभिनेत्री यामी ने बताया कि फिल्म में वह अपने पंजाबी चरित्र से ताल्लुक रखती हैं और वह देखना चाहती हैं कि दर्शक इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं। फिल्म‘जुनूनियत’ 24 जून को रिलीज होने वाली है।
लव में फॉल कर करके मैं 'बदनाम' हो चुका हूं
पुलकित ने संवाददाताओं को बताया कि लव में फॉल कर करके मैं 'बदनाम' हो चुका हूं। ‘फुकरे’ के अभिनेता बुधवार को यहां पर फिल्म के ट्रेलर लांच होने के मौके पर बोल रहे थे। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘जुनूनियत’ में एक बार फिर पुलकित और यामी की जोड़ी देखने को मिलेगी। इससे पहले यह जोड़ी ‘सनम रे’ में नजर आई थी।
24 जून को रिलीज होगी फिल्म
‘विक्की डोनर’ की अभिनेत्री यामी ने बताया कि फिल्म में वह अपने पंजाबी चरित्र से ताल्लुक रखती हैं और वह देखना चाहती हैं कि दर्शक इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं। फिल्म‘जुनूनियत’ 24 जून को रिलीज होने वाली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं