विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2016

दीपिका पादुकोण के साथ वैलेंटाइन डे मनाने टोरोंटो पहुंच गए रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण के साथ वैलेंटाइन डे मनाने टोरोंटो पहुंच गए रणवीर सिंह
टोरोंटो: अभिनेता रणवीर सिंह अपनी कथित गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ वैलेंटाईन डे मनाने के लिए टोरोंटो गए, जहां वह 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' नामक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म के निर्देशक डी जे कारूसो ने 'विशेष अतिथि' शीर्षक से ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की।

उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' के युगल कलाकार की फोटो पर शीर्षक लिखा, 'आज सेट पर विशेष आंगुतक पधारे। रणवीर सिंह और बहुत ही खुश थीं दीपिका पादुकोण। बड़ा उत्साह और बड़ी खुशी।' दीपिका (29) हॉलीवुड में कदम रख रही हैं, जिसकी काफी चर्चा है। इस फिल्म में उनके साथ विन डीजेल हैं।

रणवीर (30) अगली फिल्म 'बेफिक्र' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टोरोंटो, निर्देशक डीजे कारूसो, Ranveer Singh, Deepika Padukone, Toronto, DJ Caruso