
आमिर खान और राम गोपाल वर्मा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वर्मा ने आमिर खान को देश का सबसे महान फिल्मकार बताया
अवॉर्ड शो से आमिर की अनुपस्थिति ही काफी कुछ कहती है- वर्मा
'आमिर खान ही बनाते हैं सबसे अच्छी फिल्में'
Fact that Aamir khan,the greatest film maker of india does not attend any award events including national award speaks about those events
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 23, 2017
इतना कहने के बाद भी वर्मा नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा, "सबसे अच्छी क्वालिटी की फिल्में आमिर बनाते हैं और उन्हें इंडियन अवॉर्ड कमिटी, चाहे वह नेशनल अवॉर्ड ही क्यों न हो, से फर्क नहीं पड़ता."
Highest quality films are made by Aamir and that he doesn't care to be measured by any Indian award commitee including national speaks loud
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 23, 2017
इस महीने की शुरुआत में नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा हुई थी जिसमें अक्षय कुमार को 'रुस्तम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. पुरस्कारों की घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई थी कि क्या अक्षय कुमार ने आमिर खान से बेहतर काम किया था. 64वें नेशनल अवॉर्ड की ज्यूरी के चेयरमैन और फिल्मकार प्रियदर्शन ने बताया था कि बेस्ट एक्टर की श्रेणी में मलयालम अभिनेता मोहनलाल और अक्षय कुमार फाइनल दावेदार थे. उन्होंने यह भी कहा कि 'दंगल' पर पुनर्विचार किया गया था पर रीजनल फिल्में अधिक अच्छी थीं इस वजह से मराठी फिल्म 'कसाव' को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड दियया गया.
प्रियदर्शन अक्षय कुमार के साथ 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भागमभाग' और 'भूल भुलैया' जैसी फिल्में बना चुके हैं. उन्होंने पीटीआई से कहा, 'मैंने विवाद के बारे में सुना है और सीधे तरीके से इसका जवाब देना चाहूंगा. जब रमेश सिप्पी ज्यूरी हेड थे तब अमिताभ बच्चन ने यह अवॉर्ड जीता था. जब प्रकाश झा ज्यूरी हेड थे तब अजय देवगन ने यह अवॉर्ड जीता था. लेकिन पहले यह सवाल नहीं उठाया गया तो अब क्यों?'
हालांकि, इस साल 'दंगल' में बेहतरीन अभिनय के लिए आमिर खान को फिल्मफेयर ने बेस्ट एक्टर श्रेणी में अवॉर्ड दिया है. फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाई थी. आमिर ने 90के दशक में अवॉर्ड समारोहों में शामिल होना बंद कर दिया था. साल 1996 में फिल्मफेयर ने शाहरुख खान के लिए 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया था, इस साल आमिर खान को 'रंगीला' के लिए नॉमिनेट किया गया था. कहा जाता है कि उस साल आमिर खान को लगा था कि अवॉर्ड के लिए वह शाहरुख खान से ज्यादा काबिल थे.
आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की तैयारी में लगे हैं. फिल्म में वह पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं