विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2017

बर्लिन फिल्म महोत्सव में होगा राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ का वर्ल्ड प्रीमियर

बर्लिन फिल्म महोत्सव में होगा राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ का वर्ल्ड प्रीमियर
नई दिल्‍ली: अभिनेता राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘न्यूटन’ का बर्लिन फैशन फिल्म महोत्सव 2017 में वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म का निर्देशन अमित मासुरकर ने किया है. फिल्म ‘अलीगढ़’ के 32 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इसकी सूचना साझा की. राजकुमार राव ने ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा, 'यह सूचना साझा करते हुये बहुत खुश हूं कि हमारी फिल्म ‘न्यूटन’ का वर्ल्ड प्रीमियर बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव के दौरान किया जाएगा. फिल्म की पूरी टीम को बधाई.' उल्लेखनीय है कि 67वां बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 9 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा.
 
इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ काम करने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने पीटीआई को बताया कि फिल्म को वास्तव में बहुत अच्छे तरीके से बनाया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक विशेष फिल्म है. हम सबने वास्तव में इसके लिए कड़ी मेहनत की. मेरा किरदार राजकुमार राव के समानांतर है. हम बर्लिन में इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर बहुत उत्साहित हैं.' 

न्यूटन एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है इसमें राजकुमार एक क्लर्क की भूमिका में होंगे जिसको छत्तीसगढ़ में इलेक्शन के दौरान वहां ड्यूटी के लिए तैनात किया जाता है. वह छत्तीसगढ़ जैसे इलाके में माओवादियों और अन्य परेशानियों से निपटते हुए वहां निष्पक्ष इलेक्शन कराने की पूरी कोशिश करता है.
 
फिल्म अलीगढ़ में काम कर चुके एक्टर ने राजकुमार राव ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई है. इस फिल्म में अपने रोल के बारें में उन्होंने बताया कि यह एक साधारण से आदमी की कहानी है. जो जंगल में नक्सलियों की बीच अपनी जीवन यात्रा को कैसे पूरा करता है. राजकुमार राव ने बताया कि उन्होंने काफी कहानियां पढ़ी लेकिन वह फिल्मों की कहानी को ध्यान से पढ़ने के बाद चुनाव करते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajkumar Rao, Berlin Fashion Film, Newton, न्‍यूटन, राजकुमार राव, बर्लिन फिल्‍म फेस्टिवल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com