विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2013

'गुंडे' के लिए प्रियंका चोपड़ा ने किया कैबरे डांस

'गुंडे' के लिए प्रियंका चोपड़ा ने किया कैबरे डांस
मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 'गुंडे' में मुख्य किरदार निभा रही हैं। एक्शन और रोमांस से भरी इस फिल्म के लिए प्रियंका एक कैबरे डांस की कड़ी भी शूट कर रही हैं। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा कि इसके लिए वह एक नया गाना प्रयोग कर रहे हैं।

वर्ष 1971 से 1988 तक के कलकत्ता (कोलकाता) के काले पृष्ठभूमि पर बन रही इस फिल्म में कालाबाजारी माफिया बिक्रम (रणवीर सिंह) और बाला (अर्जुन कपूर) की कहानी है।

निर्देशक जफर ने बताया, कैबरे गीत के लिए हमने तीन दिन पहले फिल्मांकन शुरू किया है और इसे पूरा करने में तीन दिन और लगेंगे। यह नया गाना है न कि किसी पुराने गाने का रीमिक्स।

जफर ने कहा, मैंने इसके लिए खुद खोज-बीन की और मैंने पाया कि 1960, 1970 और 1980 के दशकों में कोलकाता में काफी चमक-दमक थी।

जफर ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए कोयले की एक खदान बनाई है। उन्होंने कहा, हम असली खदान में फिल्मांकन नहीं कर सकते थे, इसलिए हमने कोयले की खदान का एक सेट बनाया है और हम इरफान, अर्जुन कपूर और रणवीर के बीच एक्शन की एक कड़ी बना रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुंडे, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, Gunday, Priyanka Chopra, Ranveer Singh, Arjun Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com