विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2017

प्रियंका चोपड़ा के ट्रोलिंग से जुड़े सवाल पूछने पर भड़की उनकी मां मधु चोपड़ा

मधू चोपड़ा ने कहा, "आप इतने अच्छे कार्यक्रम में ऐसे बेहूदे सवाल क्यों पूछ रहे हैं? मुझसे यह पूछिए कि उन्होंने (प्रियंका) उस दिन प्रधानमंत्री से क्या बात की.'

प्रियंका चोपड़ा के ट्रोलिंग से जुड़े सवाल पूछने पर भड़की उनकी मां मधु चोपड़ा
नई दिल्‍ली: प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान छोटी ड्रेस पहनने को लेकर अभिनेत्री की आलोचना किए जाने के सवाल पूछे जाने पर नाराज हो गईं. उन्‍होंने ऐसे सवालों को 'बेहूदा' सवाल कह दिया. मधु चोपड़ा ने कहा है कि दो बड़ी हस्तियों की मुलाकात के दौरान हुई चर्चा पर ध्यान देना चाहिए न कि कपड़ों पर. गौरतलब है कि जर्मनी में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्रियंका को छोटी ड्रेस पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा था. इसके बाद प्रियंका ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए अपनी मां के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों की टांगें दिख रही हैं. बर्लिन में हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' का प्रमोशन कर रहीं प्रियंका चोपड़ा ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'खूबसूरत इत्‍तेफाक कि मैं भी उसी समय बर्लिन में हूं जब प्रधानमंत्री मोदी सर यहां आए हुए हैं. शुक्रिया पीएम मोदी सर कि आपने अपने बेहद व्‍यस्‍त समय में से मुझसे मिलने का वक्त निकाला.'
 
priyanka chopra narendra modi 650

मधु ने गुरुवार रात को दादाासहेब फाल्के एकेडमी अवार्ड्स के दौरान कहा, "आप इतने अच्छे कार्यक्रम में ऐसे बेहूदे सवाल क्यों पूछ रहे हैं? मुझसे यह पूछिए कि उन्होंने (प्रियंका) उस दिन प्रधानमंत्री से क्या बात की. प्रियंका चोपड़ा ने मौजूदा मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की." समारोह में मधु ने प्रियंका की ओर से इंटरनेशनल आइकन अवार्ड ग्रहण किया. गौरवान्वित मां ने कहा, "उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर पोस्ट कर उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों को सही जवाब दिया और मैं इस पर टिप्पणी करके उनकी प्रतिक्रिया के मूल्य को कम नहीं करना चाहती." उन्होंने कहा कि प्रियंका का इरादा इस तरह की अनावश्यक बातों का हिस्सा बनना नहीं है.
 
priyanka chopra mother 650

बता दें कि प्रियंका पीएम मोदी के साथ फोटो पोस्‍ट करने के बाद आलोचकों की जुबान बंद करने के लिए अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ एक फोटो पोस्‍ट किया. मां-बेटी की यह जोड़ी फोटो में अपने पैर दिखाती नजर आ रही है. कैप्शन में प्रियंका ने लिखा है कि यह उनके जीन्स में है. इस पोस्ट के जरिए प्रियंका ने उन सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी है, जो उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर विरोध कर रहे थे.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com