नई दिल्ली:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर बॉलीवुड से जुड़ी 50 हस्तियों पर शुक्रवार को डाक टिकट जारी किए, जिनमें दिवंगत अभिनेता देव आनंद, अभिनेत्री स्मिता पाटिल और निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा शामिल हैं।
डाक विभाग द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय डाक विभाग द्वारा इस अवसर पर 50 डाक टिकट जारी किया जाना अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट निर्गम है।’’
जिन अन्य हस्तियों पर डाक टिकट जारी किए गए हैं, उनमें 'दादामुनि' कहे जाने वाले अभिनेता अशोक कुमार, भलजी पेंढरकर, दुर्गा खोटे, हिन्दी फिल्मों के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, सुरैया, गीता दत्त, सोहराब मोदी, तपन सिन्हा, सीवी श्रीधर, और भानुमति आदि शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि दादा साहेब फाल्के द्वारा भारत की पहली फीचर फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' 3 मई, 1913 को रिलीज की गई थी।
डाक विभाग द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय डाक विभाग द्वारा इस अवसर पर 50 डाक टिकट जारी किया जाना अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट निर्गम है।’’
जिन अन्य हस्तियों पर डाक टिकट जारी किए गए हैं, उनमें 'दादामुनि' कहे जाने वाले अभिनेता अशोक कुमार, भलजी पेंढरकर, दुर्गा खोटे, हिन्दी फिल्मों के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, सुरैया, गीता दत्त, सोहराब मोदी, तपन सिन्हा, सीवी श्रीधर, और भानुमति आदि शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि दादा साहेब फाल्के द्वारा भारत की पहली फीचर फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' 3 मई, 1913 को रिलीज की गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फिल्मी हस्ती, डाक टिकट, भारतीय फिल्मों के 100 साल, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, Film Personalities, Postal Ticket, 100 Years Of Cinema In India