विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2015

20 लाख लोगों ने देखा पूनम पांडे का 'अनोखा योग'

20 लाख लोगों ने देखा पूनम पांडे का 'अनोखा योग'
नई दिल्‍ली: अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस से पहले अपने ही अंदाज में योग करती नजर आईं मॉडल पूनम पांडे के योग वीडियो को करीब दो मिलियन व्‍यूज मिले हैं। वीडियो को करीब 20 लाख लोगों द्वारा देखे जाने से पूनम बेहद गदगद हैं और उन्‍होंने इसके लिए दर्शकों का ट्विटर पर धन्‍यवाद भी किया है। पूनम ने ट्वीट किया कि '' दो मिलियन दर्शक वाह... मुझे इतना प्‍यार देने के लिए धन्‍यवाद।'' 

दरअसल, पूनम पांडे ने यू-ट्यूब पर बीते 18 जून को अपने अनोखे किस्‍म के योग का वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वे स्‍वयं द्वारा ईजाद किए गए योग आसनों का अभ्‍यास करती दिखी थीं। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था।

इसे अब तक 1,9,56,442 लाख लोग यू-टयूब पर देख चुके हैं, जबकि 2,483 लोगों ने इसे पसंद किया। हालांकि 2,407 लोगों ने इस वीडियो को नापसंद भी किया है।

बता दें कि 21 जून को विश्व योग दिवस से पहले पूनम पांडे ने एक पूनम पांडे ने अपना योग करते हुए एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में वो अपने हॉट अंदाज में बिल्कुल ही अलग योग करती नजर आई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Poonam Pandey, Poonam Pandey Yoga, Yoga, Twitter, पूनम पांडे, पूनम पांडे योग, योग, ट्विटर