विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2013

पूनम पांडे को 'ऐसे' कोई पेश कर ही नहीं सकता था : मुकेश भट्ट

पूनम पांडे को 'ऐसे' कोई पेश कर ही नहीं सकता था : मुकेश भट्ट
मुंबई: फिल्मकार मुकेश भट्ट, अमित सक्सेना के निर्देशन में बनी 'नशा' से बहुत प्रभावित हैं। उनका मानना है कि यह फिल्म विवादास्पद मॉडल पूनम पांडे के करियर में एक महत्वपूर्ण फिल्म होगी।

भट्ट ने यहां फिल्म का पहला पोस्टर जारी होने के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, पूनम के लिए यह फिल्म बहुत महत्वपूर्ण होगी। अमित ने उन्हें जिस तरह से पेश किया है, अन्य कोई ऐसा नहीं कर पाता।

अमित पूर्व में भट्ट कैम्प की 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' का निर्देशन कर चुके हैं।

साल 2011 में क्रिकेट विश्व कप के दौरान सुर्खियों में आईं पूनम ने उस वक्त कहा था कि यदि टीम इंडिया विजेता बनती है, तो वह उसके खिलाड़ियों के सामने निर्वस्त्र हो जाएंगी। वह 'नशा' से बॉलीवुड में शुरुआत कर रही हैं।

आदित्य भाटिया के निर्माण में बनी 'नशा' एक 18 वर्षीय लड़के व 25 वर्षीया लड़की के बीच प्रेम की कहानी है।

भट्ट ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि इस फिल्म के बाद उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूनम पांडे, मुकेश भट्ट, नशा, बॉलीवुड न्यूज, Poonam Pandey, Nasha, Bollywood News, Mukesh Bhatt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com