अमिताभ बच्चन ने कहा- कई दिलों तक पहुंचा 'पिंक' का संदेश

अमिताभ बच्चन ने कहा- कई दिलों तक पहुंचा 'पिंक' का संदेश

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्म 'पिंक' के लिए 'स्टारडस्ट व्यूअर्स च्वाइस बेस्ट एक्टर मेल' का पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार पाकर खुशी प्रकट करते हुए अभिनेता ने कहा कि देश में महिलाओं की स्थिति पर बनी इस फिल्म ने लाखों दिलों को छुआ है.

अमिताभ ने कहा, 'यह फिल्म हम सब के लिए, समाज और देश के लिए बेहद जरूरी है. इसमें बेहद ही खास विषय है. मैंने हमेशा कहा है कि हमारी बेटियों के लिए समाज में मान और सम्मान होना चाहिए.'
 

amitbah

अभिनेता ने कहा कि इस फिल्म के जरिए जो भी कहने की कोशिश की गई है, वे बातें कई लोगों के दिलों तक पहुंची हैं. अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म में अमिताभ के अलावा तापसी पन्नू, कीर्ति कुलहरि, अंगद बेदी, एंड्रिया तारियांग और पीयूष मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं.

इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों सभी की प्रशंसा मिली है. इसमें दर्शाया गया है कि किसी भी महिला की 'न' का मतलब 'न' है. 'स्टारडस्ट अवॉर्ड्स' समारोह का आयोजन यहां सोमवार रात को हुआ.
 
sarkar 3

फिलहाल अमिताभ फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' की तैयारी में लगे हुए हैं. राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म राजनीतिक और आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह 'सरकार' श्रृंखला की तीसरी फिल्म है, जिसमें अमिताभ, मनोज बाजपेयी, जैकी श्रॉफ, यामी गौतम और रोनित रॉय हैं.

'सरकार' 2005 में रिलीज हुई. इसके बाद इसका सीक्वल 'सरकार राज' 2008 में आई थी. बता दें, अमिताभ इससे फिल्म के दोनों भागों में नजर आ चुके हैं.

(इनपुट एजेंसियों से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com