विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2017

'पहरेदार पिया की' तेजस्‍विनी प्रकाश बोलीं, 'हम कुछ सिखा नहीं रहे, शो चला रहे हैं'

तेजस्विनी ने कहा, 'अगर आपको सीरियल नहीं पसंद है तो आप मत देखिए, हम प्रोफेसर्स नहीं हैं, हम कुछ नहीं सिखाना चाह रहे हैं.'

'पहरेदार पिया की' तेजस्‍विनी प्रकाश बोलीं, 'हम कुछ सिखा नहीं रहे, शो चला रहे हैं'
'पहरेदार पिया की' सोनी पर प्रसारित हो रहा है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तेजस्विनी ने कहा, 'लोग शो को बिना देखे ही जज कर रहे हैं'
शो में दिया बनी नजर आ रही हैं तेजस्विनी
शो के कंटेंट को लेकर उठ रहा है विवाद
नई दिल्‍ली: टीवी सीरियल 'पहरेदार पिया की' के कंटेंट को लेकर बढ़ते विरोध और हाल ही में इस शो को बंद करने को लेकर शुरू हुई ऑनलाइन याचिका के बाद अब इस शो में अपने 'पिया की पहरेदार' बनी नजर आ रही एक्‍ट्रेस तेजस्विनी प्रकाश ने इस शो को प्रोग्रेसिव सोच का बताया है. इस शो की शुरुआत से ही इसके कंटेंट और शो में एक 9 साल के बच्‍चे और 18 साल की लड़की की शादी की थीम पर कई जगह से एतराज जताया जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे यह शो टेलिकास्‍ट हो रहा है, इससे जुड़े विवाद रुकने के बजाए बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अपने शो पर उठे विवाद पर लीड एक्‍ट्रेस तेजस्‍विनी ने आईएएनएस से कहा कि लोग शो को बिना देखे ही उसपर कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'टीवी एक्‍टर अमित टंडन की पत्‍नी पर लगे गंभीर आरोप, पहुंची जेल

तेजस्विनी ने कहा, 'मुझे लगता है ये सीरियल काफी प्रोग्रेसिव है. लोग सीरियल बिना देखे ही अनुमान लगा रहे हैं. लोग बस दूसरों को जज करना जानते हैं. ऐसे में मैं क्या कर सकती हूं.' तेजस्वी का मानना है कि शो में केवल फिक्शन है और इससे कोई मैसेज नहीं देना चाहते हैं. 'अगर आपको सीरियल नहीं पसंद है तो आप मत देखिए, हम प्रोफेसर्स नहीं हैं, हम कुछ नहीं सिखाना चाह रहे हैं.' इतना ही नहीं, तेजस्विनी ने पहरेदार पिया की सीरियल की तुलना अमेरिकन सीरियल 'गेम ऑफ थ्रोंस' से करते हुए कहा कि उस सीरियल में भी इसी तरह के रिश्ते दिखाए गए हैं लेकिन लोगों को वो पसंद है. अगर 'पहरेदार पिया की' में यही चीज दिखाई जाती है तो ये मुद्दा बन जाता है.'
 
pehredar piya ki

'पहरेदार पिया की' के एक सीन में तेजस्विनी प्रकाश.


यह भी पढ़ें:''बाहुबली 2' का एक और धमाकेदार रिकॉर्ड, Netflix ने 25 करोड़ से ज्‍यादा में खरीदे राइट्स

दरअसल सोनी टेलीविजन के इस शो के कंटेंट को लेकर शुरू से ही सवाल हो रहे हैं. सीरियल की कहानी एक 18 साल की लड़की और 9 साल के बच्चे के इर्दगिर्द घूमती है, जिसकी किन्हीं परिस्थितियों में शादी हो जाती है. शो में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर 18 साल की राजकुमारी दिया सिंह बनी हैं, जिनके पति की उम्र 9 साल है. चाइल्ड एक्टर अफान खान शो में राजकुमार रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में इस बच्‍चे और लड़की के बीच पनपते प्‍यार को दिखाए जाने पर इस याचिका में विरोध किया गया है और इस शो को जल्‍द से जल्‍द बंद कराने की मांग की जा रही है.

VIDEO: अक्षय कुमार ने महिलाओं को बताया खुद की सुरक्षा कैसे करें



(इनपुट आईएएनएस से भी)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com