
केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑफ एयर होने जा रहा अमिताभ बच्चन का गेम शो
23 अक्टूबर को टेलिकास्ट होगा KBC-9 का फिनाले
3 नए शो करेंगे अमिताभ बच्चन के KBC-9 को रिप्लेस
पढ़ें: TRP की रेस में अमिताभ बच्चन का KBC सबसे आगे, टॉप-10 से बाहर हुआ सलमान खान का Bigg Boss
23 अक्टूबर के बाद सोनी टीवी का रात 9 से 10.30 बजे का यह स्लॉट तीन नए शो को दिया जाएगा. स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विवादित शो 'पहरेदार पिया की' का सीक्वल, जायद खान का शो 'हासिल' और 'एक दीवाना था' केबीसी-9 की जगह टेलिकास्ट होंगे.

'रिश्ते लिखेंगे हम नए' में तेजस्वी प्रकाश का लुक
पढ़ें: 'पहरेदार पिया की' बंद होने पर इन्हें लगा था सबसे बड़ा झटका, बोले- पूरी तरह से टूट गया था
'पहरेदार पिया की' का सीक्वल 'रिश्ते लिखेंगे हम नए' को रात 9 बजे का प्राइम स्लॉट मिला है. इस शो से तेजस्वी प्रकाश और रोहित सुचंती वापसी कर रहे हैं. शो की शूटिंग बिकानेर में शुरू हो चुकी है, और इसके प्रोमो टीवी पर दिखाए जा रहे हैं.
पढ़ें: फिल्मों में फ्लॉप रहने के बाद टीवी पर डेब्यू कर रहे हैं संजय खान के बेटे जायद खान
9.30 बजे से जायद खान सोनी टीवी के दर्शकों के सामने होंगे. यह उनका डेब्यू टीवी शो होगा. 'हासिल' के प्रोमो में जायद बिजनेस टायकून रणवीर रायचंद के किरदार में दिख रहे हैं. शो का पहले एपिसोड 30 सितंबर को टेलिकास्ट होगा. वहीं, रात 10 बजे से नया शो 'एक दीवाना था' टेलिकास्ट होगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं