विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

'पहरेदार पिया की' बंद होने पर इन्हें लगा था सबसे बड़ा झटका, बोले- पूरी तरह से टूट गया था

टीवी शो 'पहरेदार पिया की' के निर्माता सुमित मित्तल का कहना है कि जब इस शो का प्रसारण बंद करने का फैसला हुआ तो वह टूट गए थे.

'पहरेदार पिया की' बंद होने पर इन्हें लगा था सबसे बड़ा झटका, बोले- पूरी तरह से टूट गया था
मुंबई: सोनी टीवी का विवादित शो 'पहरेदार पिया की' अब बंद हो चुका है. 'ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट्स काउंसिल' (बीसीसीसी) को काफी शिकायतें मिलने के बाद सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने पिछले महीने 'पहरेदार पिया की' का प्रसारण बंद कर दिया. माना जा रहा है कि फैसला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दबाव में लिया गया था. वहीं, शो के निर्माता सुमित मित्तल का कहना है कि जब इस शो का प्रसारण बंद करने का फैसला हुआ तो वह टूट गए थे. बता दें, शो एक नौ साल के लड़के पर आधारित था जिसकी शादी 18 साल की लड़की से होती है. यह शुरू से ही विवादों में रहा.

ये भी पढ़ें: 500 SMS भेजने के बाद हॉट सीट पर बैठीं ये कंटेस्टेंट, बताए KBC-9 तक पहुंचने के सीक्रेट्स

सुमित के मुताबिक, "हम लोग रचनात्मक लोग हैं. शशि और मैंने हमारे रचनात्मक सफर के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. हां, मैं उस समय टूट गया था, जब अधिकारियों (बीसीसीसी) को विस्तार से समझाने के बाद भी हमें अपना शो बंद करना पड़ा, लेकिन आपने देखा कि साथ ही हम 'ये उन दिनों की बात है' का निर्माण भी कर रहे थे."

'पहरेदार पिया की' बंद हो जाने के बाद मित्तल अब अपने नए शो 'ये उन दिनों की बात है' पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यह किशोरावस्था की प्रेम कहानी के बारे में हैं. शो में दो नई चेहरे आशी सिंह और रणदीप राय को मुख्य कलाकार को रूप में लिया गया है, जिन्हें अपने किरदारों को अच्छे से समझने के लिए दो महीने की वर्कशॉप से जुड़ना पड़ा. शो मंगलवार से प्रसारित होने जा रहा है.
 
yeh un dinon ki baat hai

रणदीप राय और आशी सिंह.

ये भी पढ़ें: जब ट्विटर पर काजोल पूछ बैठीं- लंच पर कब आओगे? अजय देवगन ने दिया करारा जवाब

सुमित के मुताबिक, नए शो की कहानी की प्रेरणा खुद उनकी और पत्नी शशि की प्रेम कहानी है. शशि उनकी प्रोडक्शन पार्टनर भी हैं. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com