
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
निर्माता सुमित मित्तल बोले- जब शो बंद हुआ तो टूट गया था
'पहरेदार पिया की' के बाद अब 'ये उन दिनों की बात है' शो ला रहे मित्तल
लीड रोल में दिखेंगे आशी सिंह और रणदीप राय
ये भी पढ़ें: 500 SMS भेजने के बाद हॉट सीट पर बैठीं ये कंटेस्टेंट, बताए KBC-9 तक पहुंचने के सीक्रेट्स
सुमित के मुताबिक, "हम लोग रचनात्मक लोग हैं. शशि और मैंने हमारे रचनात्मक सफर के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. हां, मैं उस समय टूट गया था, जब अधिकारियों (बीसीसीसी) को विस्तार से समझाने के बाद भी हमें अपना शो बंद करना पड़ा, लेकिन आपने देखा कि साथ ही हम 'ये उन दिनों की बात है' का निर्माण भी कर रहे थे."
'पहरेदार पिया की' बंद हो जाने के बाद मित्तल अब अपने नए शो 'ये उन दिनों की बात है' पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यह किशोरावस्था की प्रेम कहानी के बारे में हैं. शो में दो नई चेहरे आशी सिंह और रणदीप राय को मुख्य कलाकार को रूप में लिया गया है, जिन्हें अपने किरदारों को अच्छे से समझने के लिए दो महीने की वर्कशॉप से जुड़ना पड़ा. शो मंगलवार से प्रसारित होने जा रहा है.

रणदीप राय और आशी सिंह.
सुमित के मुताबिक, नए शो की कहानी की प्रेरणा खुद उनकी और पत्नी शशि की प्रेम कहानी है. शशि उनकी प्रोडक्शन पार्टनर भी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं