
अपनी मां नीलिमा अजीम, भाई ईशान और पत्नी मीरा के साथ शाहिद कपूर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईशान खट्टर ने भाई-भाई को इंस्टाग्राम पर दी शादी की सालगिरह की बधाई
ईशान ने शाहिद कपूर को कहा 'ब्रदरजान'
2015 में 7 जुलाई को ही हुई थी शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी
ईशान खट्टर द्वारा पोस्ट की गई इस फोटो को कुछ ही घंटों में 6000 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. फोटो के कैप्शन में ईशान ने भाई और भाभी के लिए बेहद क्यूट निकनेम भी दिए हैं. ईशान ने भाई को 'ब्रदरजान' और भाभी को 'भाबीडू' कहा है. ईशान ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'ब्रदरजान और भाभीडू 2 साल के हो गए, हैप्पी ऐनिवर्सरी, आप किसी पहेली से एक दूसरे के लिए फिट हो जाते हैं.'
बता दें कि शाहिद कपूर, नीलिमा अजीम और एक्टर पंकज कपूर के बेटे हैं, जबकि ईशान शाहिद की मां नीलिमा और उनके दूसरे पति राजेश खट्टर के बेटे हैं. नीलिमा ने पंकज कपूर के बाद राजेश खट्टर से शादी कर ली थी, जबकि पंकज कपूर की पत्नी अब सुप्रिया पाठक हैं.
शादी के एक साल बाद ही पिछले साल अगस्त में शाहिद और मीरा के एक बेटी मीशा का जन्म हुआ है. शाहिद अक्सर अपनी बेटी और पत्नी के साथ फोटो पोस्ट करते रहते हैं. वहीं ईशान की बात करें तो इस समय ईरानी निर्देशक माजिद माजिद की फिल्म 'बियोन्ड द क्लाउड्स' की शूटिंग में लगे हैं. खबरें हैं कि ईशान जल्द ही श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं