विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

ऋतिक ने कंगना के साथ कानूनी लड़ाई पर कहा, जल्द ही सबकुछ सामने आ जाएगा

ऋतिक ने कंगना के साथ कानूनी लड़ाई पर कहा, जल्द ही सबकुछ सामने आ जाएगा
हृतिक और कंगना की फाइल फोटो
मैड्रिड: लोगों को ऐसा लग सकता है कि ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच की कानूनी लड़ाई अब अतीत की बात हो चुकी है लेकिन ‘‘कृष’’ के अभिनेता का कहना है कि उन्होंने कुछ भी पीछे नहीं छोड़ा है और जल्द ही सबकुछ ‘‘सबके सामने’’ आ जाएगा।

जल्द आएगा सामने
इस मामले को लेकर ज्यादातर चुप्पी साधने वाले ऋतिक से पुरस्कार समारोह में पूछा गया कि क्या उन्होंने विवाद को पीछे छोड़ दिया है? 42 वर्षीय अभिनेता ने 17वें आईफा समारोह में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ भी मेरे पीछे नहीं है। यह मेरे सामने है और जल्द ही यह आपके सामने भी होगा।’’

क्या था मामला
वर्ष की शुरुआत में कंगना रनौत ने एक साक्षात्कार में ऋतिक रोशन को अपना ‘‘सिली एक्स’’ कहा था जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। विवाद बढ़ने के बाद दोनों ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भी भेजे थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, कंगना रनौत, 17वें आईफा समारोह, Hritik Roshan, Kangana Ranaut, 17th IIFA Award Function