विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

सलमान खान को खुद की जिंदगी लगती है बोरिंग, बोले - मुझ पर कोई नहीं बनाएगा फिल्‍म

सलमान खान को खुद की जिंदगी लगती है बोरिंग, बोले - मुझ पर कोई नहीं बनाएगा फिल्‍म
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि उनका जीवन उबाऊ है और उस पर कोई भी बायोपिक नहीं बनाना चाहेगा। सलमान से जब उनके जीवन पर बायोपिक बनाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने यह बयान दिया।
 

अभिनेता ने कहा, "मेरा जीवन काफी उबाऊ है। कोई भी इस पर बायोपिक नहीं बनाना चाहेगा। कई लोग इसे देख के मर जाएंगे।" सलमान से जब पूछा गया कि क्या वह किसी फिल्मकार को उनके जीवन पर फिल्म बनाने देंगे? उन्होंने कहा, "कभी नहीं, क्योंकि किसी को इसे लिखना होगा और इसे केवल मैं और मेरे भाई या बहन लिख सकते हैं और इसमें भी कुछ चीजें ऐसी हैं, जिसे वे अनजान हैं।"
 

'सुल्तान' के अभिनेता ने यह भी कहा कि उनके असल जीवन के किरदार को पर्दे पर कोई भी नहीं निभा सकता। हाल ही में रिलीज फिल्म 'सुल्तान' के लिए मिली सबसे अच्छी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, "मुझे सबसे अच्छी प्रतिक्रिया यह मिली है कि लोग इस फिल्म को बार-बार देख रहे हैं। इससे ज्यादा क्या चाहिए?"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, बॉलीवुड अभिनेता, सलमान की जिंदगी, बोरिंग, बायोपिक, सुल्‍तान, Salman Khan, Bollywood Actor, Salman's Life, Boring, Biopic, Sultan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com