विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल पर क्‍या बोले फिल्‍म के निर्देशक राजमौली

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल पर क्‍या बोले फिल्‍म के निर्देशक राजमौली
बाहुबली फिल्‍म का पोस्‍टर
नई दिल्ली: निर्देशक एस एस राजमौली को खुशी है कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' यह हर तरफ पूछा जाने वाला एक सवाल बन गया है। उनका मानना है कि यह दिखाता है कि फिल्‍म 'बाहुबली' ने सफलतापूर्वक भाषाई सरहदों को तोड़ दिया।

राजमौली ने कहा कि वह और निर्माताओं को हर दिन इस सवाल से दो चार होना पड़ता है और इससे वे परेशान नहीं होते क्योंकि यह कहानी के रोचक दूसरे हिस्से की ओर इशारा करता है।

निर्देशक ने कहा, 'जब कोई मुझसे यह सवाल पूछता है तो अच्छा लगता है। कितनी बार यह सवाल मुझसे पूछा गया मैंने गिनती नहीं की। हमें गर्व महसूस होता है कि हमने इलाकाई और भाषाई सरहद को तोड़ दिया।' तकनीकी खूबियों के लिए सराही गई बाहुबली ऐसी कुछ फिल्मों में रही जिसे पूरे भारत में दर्शकों का प्यार मिला।

पूर्व में 'विक्रमारकुडू', 'मगधीरा' और 'ईगा' जैसी तेलुगु फिल्में निर्देशित कर चुके राजमौली ने कहा कि उनका हमेशा से मानना रहा है कि क्षेत्र से ऊपर उठना संभव है और इस फिल्म ने इसे सही साबित किया।

उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि क्षेत्रीयता के पुट के बिना अगर हमारी कहानी में मानवीय भावनाएं हों तो हम इस सरहद को पार कर सकते हैं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपके पास ऐसी कहानी हो तो यह आगे जाएगी। लेकिन यह एक विचार था, किसी ने पहले यह नहीं किया। इसलिए मैं यह नहीं समझा सकता कि एक फिल्मकार के तौर पर यह मुझे कितना आश्वस्त करता है।'



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एस एस राजमौली, फिल्‍म बाहुबली, कटप्पा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com