विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2017

Baahubali 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़, क्या मिलेगा कटप्पा वाले सवाल का जवाब...

Baahubali 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़, क्या मिलेगा कटप्पा वाले सवाल का जवाब...
बाहुबली 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है
इतना इंतज़ार तो शायद लोगों को विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी नहीं रहा होगा, जितना की बाहुबली 2 के ट्रेलर का था. तो आखिरकार वह दिन आ ही गया जब बाहुबली 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो ही गया. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ था और अब फिल्म का ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर ही नहीं, चाय की गुमटी पर भी चर्चा का विषय बन गया है.

फिल्म के दूसरे हिस्से का नाम बाहुबली - द कन्क्लूज़न (निष्कर्ष) है. यह दरअसल फिल्म के पहले हिस्से का प्रीक्वेल है. ट्रेलर में प्रभास को डबल रोल में देखा जा सकता है - वह महेंद्र बाहुबली और उसके पिता अमरेंद्र बाहुबली दोनों के रूप में दिखाई दे रहे हैं. वहीं राणा को युवा भलाला देवा के रूप में देखा जा रहा है. तमन्ना को अवंतिका के रूप में देखा जाएगा, वहीं अनुष्का और सत्यराज को देवसेना और कटप्पा के रोल में हैं.

'बाहुबली मूवी' के आधिकारिक यू्ट्यूब पेज के मुताबिक यह फिल्म हिंदी के साथ साथ तेलुगू, मल्यालम, तमिल समेत कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में भी रिलीज़ की जाएगी. जहां तक साल के उस सबसे बड़े सवाल की बात है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, तो उसका जवाब हम नहीं देंगे. ट्रेलर देखिए और इस अबूझ पहेली को खुद सुलझाने की कोशिश कीजिए.



गुरुवार को ट्विटर और फेसबुक पर 'बाहुबली 2' सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले विषयों में से एक है. किसी को फिल्म के विज़ुअल अच्छे लग रहे हैं तो कोई प्रभास की आवाज़ से प्रभावित है तो किसी को कटप्पा के बाहुबली को मारने का जवाब भी मिल गया है. तो अगर ट्रेलर देखकर आपको ज़रा भी अंदाज़ा मिला है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाहुबली 2 ट्रेलर, Baahubali 2, कटप्पा, Katappa, बाहुबली, Baahubali, प्रभाष, Prabhash, प्रभास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com