मुंबई:
अभिनेता नील नितिन मुकेश का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनकी सगाई को लेकर मजाक उड़ाने वालों पर उन्हें हंसी आती है. दशहरे पर मुंबई निवासी रुक्मिणी सहाय से सगाई कर चुके नील ने अपनी 27 वर्षीय मंगेतर के साथ मोनोक्रोमैटिक (एक रंगी) तस्वीर ट्वीट की थी. इसके तुरंत बाद ही नील का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जाने लगा.
यह पहली बार नहीं है, जब नील सोशल मीडिया पर निशाना बने हैं. पहले भी नाम और अभिनय कौशल को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा चुका है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्विटर पर नील ने एक तस्वीर के साथ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'यह कहने की जरूरत नहीं कि हम उन लोगों पर हंस रहे हैं, जो मजाकिया बनने के लिए इतनी कोशिश कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि इस सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ आपने हमारे लिए शुभकामनाएं भी दी होंगी.'Needless to say we are laughing at the ones who are trying so hard to be funny ...I'm sure you guys wish well too with the "SOH ".. pic.twitter.com/NmRYIMI6iU
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) October 14, 2016
यह पहली बार नहीं है, जब नील सोशल मीडिया पर निशाना बने हैं. पहले भी नाम और अभिनय कौशल को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा चुका है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं